बाल दिवस पर याद किये गए नेहरू


देहरादून।  उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने बाल दिवस के अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का स्मरण किया। इस अवसर पर आजाद अली ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुँचकर जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने कहा कि हम सभी को जवाहरलाल नेहरु के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरु जी का जीवन बेेहद सादगी भरा था। सत्य की राह पर चलकर, देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाना उनके जीवन का उद्देश्य था।
आजाद अली ने कहा कि नेहरू जी एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे। उनके महान कार्यों के लिए उन्हें युगो-युगो तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर आजाद अली ने पुरानी जेल स्थित नेहरू वार्ड पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित की गई प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

टिहरी को MISS करेंगी श्रद्धा कपूर, शाहिद ने भी कहा वंडरफुल रही मुलाकात