छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान धाम का भ्रमण



टिहरी गढवाल, (जसवीर सिंह)। रा. मा. शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रचार-प्रसार व वैज्ञानिक अभिरुचि के विकास के लिए विकास खण्ड चंबा टिहरी गढवाल के सुदूर भौगोलिक स्थिति के विद्यालय रा.इ.का. बनाली के कक्षा 9 व 10 के 41 छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून स्थित अॉचलिक विज्ञान केन्द्र (विज्ञान धाम) का भ्रमण किया गया।

भ्रमण दल का नेतृत्व विज्ञान अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य एस.एम. नौटियाल व अमित कुमार पंचम सिंह द्वारा किया गया। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अध्यनरत छात्र-छात्रायें विज्ञान धाम भ्रमण कर अत्यंत ह्रषित एवं प्रफुल्लित थे। यह भ्रमण निसंदेह संसाधन विहीन छात्र-छात्राअों के लिए दिव्य स्वपन के सत्य होने जैसा था।
रमसा के अंतर्गत 34 छात्र-छात्राओं के भ्रमण के लिए बजट उपलब्ध कराया गया। अवशेष धनराशी अभिभावको द्वारा वहन कि गई। अभिभावको के अनुसार इस प्रकार के भ्रमण प्रतिवर्ष होने चाहिए। इस भ्रमण में छात्र-छात्राअों ने विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिला।


Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

टिहरी को MISS करेंगी श्रद्धा कपूर, शाहिद ने भी कहा वंडरफुल रही मुलाकात