Posts

Showing posts from December, 2017

धूमिल हुयी मित्र पुलिस की छवि

Image
देहरादून।  मानवाधिकार आयोग के आंकड़े मित्र पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। जानकार हैरानी होती है कि मानवाधिकार उल्लंघन की जितनी शिकायतें मानवाधिकार आयोग पहुंच रही हैं, उनमें से करीब 60 फीसद मामले पुलिस के रवैये के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं। वर्ष 2012 से लेकर अब तक पुलिस के खिलाफ 3500 से अधिक शिकायतें आयोग को मिली हैं। इसमें रिपोर्ट न लिखने से लेकर जांच में लीपापोती व उत्पीड़न तक की शिकायतें शामिल हैं।  मानवाधिकार आयोग की सदस्य डॉ. हेमलता ढौंढ़ियाल के अनुसार पुलिस के खिलाफ आने वाली सर्वाधिक शिकायतों को देखते हुए कई बार मानवाधिकार आयोग अपनी जांच टीम से भी मामलों की जांच कराती है। साथ ही संबंधित पुलिस या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रकरण भेजा जाता है। इसके अलावा आयोग के पास नगर निकाय व ऊर्जा निगम की अनदेखी की शिकायतें भी बड़ी संख्या में आ रही हैं। इनकी संख्या कुल शिकायतों में करीब 15 फीसद है। वहीं, पेंशन व सेवा के बाद के देयकों को लेकर भी आयोग में दर्ज होने वाली शिकायतों का ग्राफ बढ़ रहा है। इसके अलावा सेवा संबंधी जैसे-पदोन्नति के मामले भी आ रहे हैं, लेकिन ...

पति ने पत्नी पर चला दी ताबड़तोड़ गोलियां

Image
देहरादून।   रोजाना घर देर से आने पर महिला ने पति के रवैये को लेकर ऐतराज जताया तो पति आगबबूला हो गया। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल ने पत्नी पर फायर झोंक दिया। फायर में महिला बाल-बाल बची और किसी तरह मौके से जान बचाकर भागी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी मौके से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अश्वनी त्यागी पुत्र स्वतंत्र कुमार त्यागी मूल निवासी बड़ागांव थाना खामखेड़ा बागपत (उत्तर प्रदेश) राजपुर के राजेश्वरनगर फेज-5 में पत्नी मीनू त्यागी के साथ रहता है। यहां उसके साथ उसका साला सचिन त्यागी भी रहता है। अश्वनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, जिसके चलते वह अक्सर देर से घर आता है। इसे लेकर पति व पत्नी में अक्सर नोकझोंक होती रहती थी। बीते बुधवार की रात भी अश्वनी त्यागी देर से घर पहुंचा तो मीनू ने फिर ऐतराज जताया, जिस पर दोनों में जमकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि अश्वनी ने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर मीनू पर तान दी। मीनू पति का यह रूप देखकर दहशत में आ गई और वह जान बचाने के लिए दरवाजे की ओर भागी तो अश्वनी...

राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाए हर नागरिक : योगी

Image
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर देश का हर नागरिक ‘राष्ट्रधर्म’ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर दे तो देश से आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद का खात्मा हो सकता है। योगी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि महर्षि अरविन्द ने एक बात कही थी कि हमारी आस्था अपनी हो सकती है, उपासना विधि अलग-अलग हो सकती है, हमारी जाति, मत और मजहब अलग हो सकते हैं, मगर हम सबको अपने जीवन में किसी एक धर्म के लिये खुद को समर्पित करना होगा, जिसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हो सकता है, वह है ‘राष्ट्रधर्म‘। उन्होंने कहा ‘‘राष्ट्रधर्म के प्रति अगर इस देश का प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का निवर्हन शुरू कर दे तो देश से आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, जातिवाद तथा क्षेत्रवाद का समाधान हो सकता है। साथ ही समाज को भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिल सकती है।’’ गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये जहां तकनीक महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर तकनीक अनुशासनहीन लोगों के हाथों में पड़ जाए, तो वह बरबादी की नयी कहानी लिखती ...

ट्रेनों के समय पर प्रभाव डाल रहा कोहरा

Image
देहरादून।  दून आने वाली ट्रेनों का समय सुधरने का नाम नहीं ले रहा। स्थिति ये है कि कोहरे के कारण आए दिन ट्रेनें अपने निर्धारित समय की देरी से दून पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी कई ट्रेनें दून लेट पहुंची। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद से आने वाली लिंक पांच घंटे पांच मिनट, हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस तीन घंटे 55 मिनट, दिल्ली से आने वाली नंदा देवी एक घंटे 10 मिनट, मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट लेट पहुंची। देहरादून से भी काठगोदाम एक्सप्रेस को देरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन रात दस बजकर 55 मिनट पर जाती है, लेकिन इसे 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना किया गया।

गाड़ी हटाने को लेकर विवाद

Image
रुद्रपुर।  गाड़ी हटाने का विवाद रविवार को रुद्रपुर में इस कदर बढ़ गया कि किसी ने न सोचा होगा। पहले तो युवाओं ने  सुरक्षा गार्डों को बुरी तरह पीटा और फिर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। काशीपुर रोड स्थित सामिआ लेक सिटी में गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई। विवाद शांत होने के बाद दस लोग लाठी-डंडे लेकर लेक सिटी आ धमके। उन्होंने गेट और दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर गार्डों को पीटा। हमलावर गार्ड की दोनाली बंदूक और कारतूस लूटकर फरार हो गए। एसपी सिटी और सीओ ने टीमों के साथ आरोपियों की तलाश की। सुरक्षा गार्ड ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड की काशीपुर रोड स्थित दानपुर में रुद्रपुर लेक सिटी परियोजना है। शनिवार शाम यहां गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर वहां रहने वाले परवेज का तीन युवकों से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड धर्म सिंह निवासी ग्राम नानकार थाना शहजादनगर (रामपुर) ने बताया कि ...

फिरंगी नहीं कर पायी दर्शकों को प्रभावित

Image
मुम्बई। इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'फिरंगी' सफल कॉमेडियन के तौर पर पहचान बना चुके कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है। इस बार खास बात एकमात्र यही है कि इस फिल्म के जरिये कपिल ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। लेकिन हैरानी इस बात पर हो रही है कि अपने टीवी शो के जरिये दर्शकों को हँसाने वाले कपिल ऐसी बोरियत भरी फिल्म बना सकते हैं। उन्होंने 'लगान' से प्रभावित होकर यह फिल्म बनाई है लेकिन ना तो कहानी एक पटरी पर रही है और ना ही पात्रों का चयन सही किया गया है। फिल्म पूरे तीन घंटे की है और आपको जरूर इस बात का अफसोस होगा कि क्यों टिकट ली। कपिल को यह ध्यान रखना चाहिए था कि पीरियड फिल्म बनाने के लिए बहुत बड़े कैनवास की और रिसर्च की जरूरत होती है।   फिल्म की कहानी 1921 की है। मंगा (कपिल शर्मा) सर्गी (इशिता दत्ता) से प्यार करता है। अंग्रेज अधिकारी मार्क डेनियल आर्थिक लाभ के लिए सर्गी के गांव को जबरन खाली करवाना चाहता है तो मंगा गांव वालों के एक समूह को साथ लेकर डेनियल को चुनौती देता है। मंगा के मददगारों में श्यामली (मोनिका गिल) भी है। कहानी में आपको लगान के किरदारो...