उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी
उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपनल कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह 1590 रुo बढ़ाने के निर्देश दिए हैं उपनल कर्मचारियों को 1 अप्रैल से बड़े हुए वेतन का सीधा लाभ मिलेगा उपनल कर्मियों के वेतन में 1590 रुपये बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है। कर्मचारियों को अब वेतन में प्रतिमाह 1590 रुपये बढ़कर मिलेंगे। उपनल के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने अप्रैल में उपनलकर्मियों के वेतन में 1590 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण आनंदवर्द्धन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी उनके खाते में आने वाले वेतन पर की गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को Eपीएफ व अन्य लाभ के रूप में भी प्रतिमाह करीब 400 रुपये का फायदा होगा। इससे प्रतिमाह उन्हें कुल 1990 रुपये का फायदा होगा।