Posts

Showing posts from March, 2019

उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी

Image
उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपनल कर्मचारियों के  वेतन में प्रतिमाह 1590 रुo बढ़ाने के निर्देश दिए हैं  उपनल कर्मचारियों को  1 अप्रैल से  बड़े हुए  वेतन का सीधा लाभ मिलेगा उपनल कर्मियों के वेतन में 1590 रुपये बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है। कर्मचारियों को अब वेतन में प्रतिमाह 1590 रुपये बढ़कर मिलेंगे। उपनल के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने अप्रैल  में उपनलकर्मियों के वेतन में 1590 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण आनंदवर्द्धन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी उनके खाते में आने वाले वेतन पर की गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को Eपीएफ व अन्य लाभ के रूप में भी प्रतिमाह करीब 400 रुपये का फायदा होगा। इससे प्रतिमाह उन्हें कुल 1990 रुपये का फायदा होगा। 

एक बार फिर आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान और आयरलैंड

Posted by  : Jasveer Manwal   On March 05, 2019   Comment देहरादून।  अफगानिस्तान और आयरलैंड मंगलवार को एक बार फिर आमने सामने होंगे। आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय मुकाबला आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की तैयारी के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। बता दें, पांच मैचों की शृंखला में अफगानिस्तान की टीम 1-0 से आगे है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मैच में आयरलैंड की टीम जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। अफगानिस्तान की टीम ने दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक अभ्यास किया। आयरलैंड की टीम ने स्टेडियम की लाइट में हाई कैचिंग, फील्डिंग, रनिंग व स्ट्रेचिंग कर पसीना बहाया। अफगानिस्तान की टीम असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद...