Posts

हरीश रावत ने राज्यहित में कर दिया आगाह मुख्यमंत्री को, डूबना चाहते हैं तो डूबें : आज़ाद अली

Image
देहरादून।  देश से भ्रष्टाचार ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार अपनी जड़ें फैलता जा रहा है। इनदिनों उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली का।   उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं किंतु उनके इन क्रिया-कलापों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चुप्पी साधे हुए हैं, जो उनकी निरंकुशता को दर्शाता है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता आजाद अली ने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए उनके भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात कही है। साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री से भ्रष्ट मंत्रियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है। आजाद अली ने कहा कि अपने भ्रष्ट मंत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय स्वयं त्रिवेंद्र रावत अपने आरोपी मंत्रियों को बचाने क

खसरा रूबेला (एमआर) टीकाकरण अभियान में फिसड्डी साबित हुए दून-हरिद्वार

Image
देहरादून। जिस राजधानी से पूरे प्रदेश में व्यवस्थाओं का संचालन किया जाता है, वहीं अगर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले अनिवार्य कार्यक्रम पिछड़ने लगें तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। हम बात कर रहे हैं खसरा रूबेला (एमआर) टीकाकरण अभियान की। प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून और हरिद्वार इसमें फिसड्डी साबित हुए हैं।  हरिद्वार जिले में लक्षित बच्चों में से अभी केवल 17.27 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। जबकि देहरादून जिले में यह आंकड़ा केवल 34.5 है। इसकी तुलना में बहुत सीमित सुविधाओं वाले पहाड़ी जिलों का प्रदर्शन अच्छा है। अल्मोड़ा में लक्षित बच्चों में से 95.41 प्रतिशत टीका लगाया गया है। जबकि बागेश्वर और चमोली जिले में 89.10 और 86.03 प्रतिशत बच्चों ने एमआर टीका लगवा लिया है। सूत्रों के अनुसार विभाग अभी तक वांछित स्तर तक सफल न होने के कारण अभियान का विस्तार करने की योजना बना रहा है। दरअसल, हरिद्वार जिले में एक व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष पहले से संचालित है। अधिकारियों का तर्क है कि इसका कहीं न कहीं एमआर टीकाकरण पर असर पड़ा है, जबकि देहरादून में एएनएम व आशाओं की हड़ताल

स्थानीय निकाय की सीमा विस्तार के विरोध में कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा

Image
देहरादून।  स्थानीय निकाय की सीमा विस्तार के विरोध में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला जलाया। डोईवाला उत्तरकाशी में भी प्रदर्शन किए गए। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून से कांग्रेसियों ने एस्लेहाल चौक तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार का पुतला भी जलाया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोला। कहा कि वित्तीय प्रबंधन में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को सीआइएशएफ की सुरक्षा दी जा रही है। सरकार बताए कि इसका खर्च कौन उठा रहा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अगर सीमा विस्तार पर सरकार का रवैया तानाशाही रहा तो हम कोर्ट जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष पृथ्वी राज चौहान आदि मौजूद थे।डोईवाला विकासखंड की ग्राम सभाओं को नगर पालिका व नगर निगम में शामिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला तहसील मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम स

देहरादून मेयर विधायक और मेयर दो-दो पदों के ले रहे मजे, लोग मर रहे डेंगू से : आज़ाद अली

Image
देहरादून।   राजधानी दून की सफाई व्यवस्था पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने कहा कि देहरादून के मेयर विनोद चमोली को नगर की कोई चिंता नहीं है। उनकी लापरवाही का खामियाजा दून की मासूम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मेयर विनोद चमोली अपनी पार्टी के ही सिद्धांतों पर चल रहे हैं। आजाद अली ने मेयर के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे देश को गंदा किया है, फिर भला ऐसे में मेयर क्यों पीछे रहें मीडिया। को जारी अपने बयान में आजाद अली ने कहा कि सफाई व्यवस्था के नाम पर मेयर हमेशा फिसड्डी साबित हुए हैं।देहरादून के मेयर विनोद चमोली अक्सर सीएम व डीएम पर रौब ग़ालिब करते टीवी चैनलों पर दिखाई पड़ते हैं। फिर भला दून की सफाई का नाम आने पर वह भीगी बिल्ली क्यों बन जाते हैं। आजाद अली ने निगम की कूड़ा उठाने की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि नगर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं की जा रही है। जिस वजह से नगर वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अति

मणिपुर राइफल्स के तीन जवानों की मौत

Image
इम्फाल। खोंगसांग के पास तामेंगलोंग-खोंगसांग मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मणिपुर राइफल्स के तीन जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के उस सुरक्षा काफिले का हिस्सा थे, जो (मुख्यमंत्री) तामेंगलोंग जिला मुख्यालय में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि हादसा तमेंगलोंग से राजधानी इम्फाल लौटते समय काफिले का एक वाहन खाई में गिर गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हवलदार सोमरजीत, राइफलमेन डॉमिनिक और बंगो के तौर पर हुई है।

फ्रांस में सिक्कों का बड़ा खजाना

Image
लंदन। फ्रांस के चर्च एबी ऑफ क्लनी से सोने की वस्तुओं और 2,000 से ज्यादा चांदी के सिक्कों समेत मध्यकालीन युग का बड़ा खजाना मिला है। पुरातत्वविदों ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी बंद परिसर से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में चांदी के मध्ययुगीन सिक्के और सोने के सिक्के मिले हैं। फ्रांस में नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (सीएनआरएस) के शोधकर्ताओं ने सितंबर के मध्य में एबी ऑफ क्लनी में खुदाई की, जिस दौरान यह खजाना मिला। शोधकर्ताओं ने पाया कि एबी ऑफ क्लनी से फ्रांसिसी मुद्रा के 2,200 से ज्यादा चांदी के सिक्के मिले और संभवत: ये सिक्के 12वीं सदी के हैं। ये सिक्के कपड़े के एक थैले में रखे थे और कुछ सिक्कों पर कपड़े के अवशेष भी मिले हैं।  उन्हें चांदी के सिक्कों के बीच एक थैले में से 21 इस्लामिक सोने की दिनार भी मिलीं जो अल्मोराविद राजवंश के अली इब्न यूसुफ (1106 से 1143) के शासन के समय के हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि खजाने में मिली वस्तुएं बेहद कीमती हैं।

सबूत के साथ मंत्रियों के नाम बताएं : सीएम

Image
देहरादून।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सुबूत के साथ तीनों मंत्रियों के नाम बताएं। सिर्फ आरोप लगाने से उनकी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के तीन मंत्रियों पर भूमि घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया था। इस मामले में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री के पास कोई सुबूत है तो वह सामने लेकर आएं।  एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजना सीएनजी लाइन को देहरादून व नैनीताल पहुंचाने की है। इसके लिए गेल से बातचीत की जा रही है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को कोई बजट घाटा नहीं हुआ है। फंडिंग पैटर्न बदलने से कुछ समस्याएं आई थीं जिन्हें अब दूर किया जा रहा है । सचिवालय में ही पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार रेरा में बिल्डरों को कुछ राहत देने की तैयारी कर रही है

यूएसए जाएंगे उत्तराखंड के कविंद्र

Image
देहरादून।  उत्तराखंड के कविंद्र बिष्ट को अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए इंडिया टीम में मौका दिया है। कैंप का आयोजन एक से 18 दिसंबर तक अमरीका में लगेगा।  मूल रूप से पिथौरागढ़ के पंडा गांव निवासी कविंद्र को अमरीका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए इंडिया टीम के नौ सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। कविंद्र इसी साल एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप और विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।  मई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद उन्हें विश्व चैंपियनशिप में सीधा एंट्री मिली थी। विश्व चैंपियनशिप में कविंद्र तीसरे राउंड में बाहर हो गए थे। लगातार इंडिया कैंप में बने हुए सूबे के इस लाल को 52 किग्रा भारवर्ग में कैंप के लिए चुना गया है।  कविंद्र इन दिनों सीनियर पुरुष बॉक्सिंग टीम के साथ पटियाला में चल रहे कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। साई कोच भास्कर भट्ट का कहना है कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस टूर का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद ही औपचारिक घोषणा की जाए

किशोरी को बनाया हवस का शिकार

Image
देहरादून।  अंबाड़ी में एक शादी समारोह में आई किशोरी को बहला-फुसलाकर एक युवक पपड़ियान स्थित अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुराचार किया। किशोरी ने अगले दिन घर लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई। मां के साथ डाकपत्थर पुलिस चौकी पहुंची किशोरी ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। जानकारी के अनुसार 13 नवंबर की रात में एक 16 वर्षीय किशोरी शादी समारोह में आई थी। शादी समारोह में देर होने पर भरत सिंह  पुत्र सूरत सिंह  निवासी पपड़ियान ने उसे बाइक पर घर छोड़ने की बात कही। देर रात होने पर किशोरी उसके साथ बाइक पर बैठ गई। आरोपी किशोरी को उसके घर छोड़ने की बजाय बहला फुसलाकर अपने घर पपड़ियान ले गया और उसके साथ दुराचार किया। आरोपी ने किसी को बताने पर उसे डराया धमकाया। 14 नवंबर की सुबह किशोरी अपने घर पहुंची। परिजनों ने रात भर बाहर रहने का कारण पूछा तो किशोरी ने पूरा वाकया बताया। मामला सुनकर परिजन स्तब्ध रह गए। किशोरी अपनी मां को साथ लेकर डाकपत्थर पुलिस चौकी पहुंची, जहां पर आरोपी भरत सि

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिज़ाज़

Image
देहरादून।  राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। चार जिलों में ओलावृष्टि व अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम का मिजाज बदलने से बुधवार को मैदानी इलाकों में दिन के समय सर्द हवाएं चलीं, जबकि सुबह के समय धुंध लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। जबकि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री समेत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहाड़ों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है। यदि मौसम विज्ञानियों की मानें तो दून व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 व 11 डिग्री सेल्सियस र

मोटर वाहन संघ का रात से हड़ताल पर

Image
पटना। बिहार राज्य मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन (बीएमएसटीएफ) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज रात्रि से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। बीएमएसटीएफ के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने प्रदेश के करीब 1.3 लाख ट्रक के आज मध्य रात्रि से नहीं परिचालित होने का दावा करते हुए बताया कि 15 दिनों पूर्व अपनी मांगों को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को अपना एक ज्ञापन सौंपा था, पर उस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी जिससे विवश होकर हमलोगों ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के खनिज अधिनियम में संशोधन चाहते हैं जिसके तहत खनिज की ढुलाई करने वाले ट्रकों में जीपीएस और र्इ-लाकिंग लगाया जाना आवश्यक करार दिया गया है। सिंह ने कहा कि हम लोगों का अनुरोध है कि ट्रक संचालकों के इसे बाहर के बाजार से लगाए जाने के लिए तैयार होने को देखते हुए इसमें छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों का भाडा बढाए जाने की मांग की है क्योंकि सभी ट्रक संचालक भारी घाटा का सामना कर रहे हैं। सिंह ने हमने परमिट शुल्क में हाल में की गयी वृद्धि तथा फिटनेस टेस्ट में मापदंड पर खड़ा नहीं उतरने पर वाहन पर प्रतिदिन 50 रूप

बाल दिवस पर याद किये गए नेहरू

Image
देहरादून।   उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने बाल दिवस के अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का स्मरण किया। इस अवसर पर आजाद अली ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुँचकर जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने कहा कि हम सभी को जवाहरलाल नेहरु के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरु जी का जीवन बेेहद सादगी भरा था। सत्य की राह पर चलकर, देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाना उनके जीवन का उद्देश्य था। आजाद अली ने कहा कि नेहरू जी एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे। उनके महान कार्यों के लिए उन्हें युगो-युगो तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर आजाद अली ने पुरानी जेल स्थित नेहरू वार्ड पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित की गई प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

दोस्तों से शर्त लगाना पड़ा महंगा, नदी में फंसा युवक

Image
हरिद्वार। दोस्तों के साथ गंगा को तैरकर पार करने की शर्त लगाना युवक को महंगा पड़ गया। हरिद्वार बहत्तर सीढ़ी घाट पर दोस्तों के साथ गंगा को तैरकर पार करने की शर्त लगाकर दूसरे किनारे पर पहुंचा नजीबाबाद का एक युवक वहीं फंस गया। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रेस्क्यू कर उसे सकुशल गंगा से बाहर निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुबह छह बजे गंगा पार एक युवक के फंसे होने की सूचना मिली। जल पुलिस के जवानों के माध्यम से युवक को रेस्क्यू कर सकुशल त्रिवेणीघाट चौकी लाया गया। उसकी पहचान अरुण कुमार 18 पुत्र सुभाष कुमार निवासी पूरणपुर, नजीबाबाद, जिला बिजनौर, यूपी के रूप में हुई। अरुण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। उनके साथ बहत्तर सीढ़ी घाट पर गंगा को तैरकर पार करने की शर्त लगी। गंगा को पार करने के बाद वापसी में बहाव अधिक होने की वजह से दूसरी ओर ही फंस गया। पुलिस ने अरुण के परिजनों संपर्क साधकर उसे चौकी बुलाया, जिसके बाद उसे पिता सुभाष और चाचा विकास के सुपुर्द कर दिया गया। रेस्क्यू टीम

बाल दिवस पर आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

Image
देहरादून।  देश के साथ ही उत्तराखंड में भी बाल दिवस यानी पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने सुबह रैलियां निकालकर चाचा नेहरू को याद किया। एक ओर जहां स्कूलों में बाल दिवस पर सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।      देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उत्तराखंड के तमाम जिलों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने रैलियां निकालकर चाचा नेहरू को याद किया। राजधानी देहरादून के ऋषिकेश में शिक्षण संस्थाओं में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया।   नालंदा शिक्षण संस्थान श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय ने किया। विद्यालय के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने देश के औद्योगिक विकास में पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका पर प्रकाश डाला। बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस

उत्तराखंड सरकार ने संभाली एमएसबीवाई की कमान

Image
देहरादून । मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संचालन की कमान अब राज्य सरकार ने अपने हाथ में ले ली है। योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। मरीजों के पूर्व सत्यापन से लेकर भुगतान तक अब उनके माध्यम से होगा। सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने  एमएसबीवाई के पैनल में शामिल समस्त सरकारी व निजी चिकित्सालयों को इसकी सूचना भेज दी है। अन्य बीमा कंपनी के साथ अनुबंध नहीं होने तक निर्धारित मानकों के अनुरूप मरीज के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।  प्रदेशभर के एमएसबीवाई कार्डधारक अब पूर्व की भांति अपना इलाज करा पाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए व्यवस्था बना दी है। योजना के तहत कोई भी मरीज अस्पताल आता है, तो सत्यापन के लिए मेल संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी जाएगी। सीएमओ कार्यालय से दो घंटे के भीतर इसकी अनुमति मिल जाएगी। मरीज का उपचार करने के बाद अस्पताल को खर्च का पूरा ब्योरा सीएमओ की ई-मेल आइडी पर अपलोड करनी होगा। इसके बाद मरीज के इलाज पर होने वाले खर्च का भुगतान एमएसबीवाई में निर्धारित पैक

सुरेश रैना ने लिया मर्सडीज़़ बेंज कार का ट्रायल

Image
देहरादून ।   भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना कार खरीदने के लिए देहरादून पहुंचे। सुभाष नगर स्थित मर्सडीज़ बेंज के शोरूम से उन्‍होंंने 85 लाख रुपये की कीमत की कार खरीदी। यह कार हरियाणा से मंगाई गई है। इसके बाद उन्होंने कार का ट्रायल भी लिया।   भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना राजधानी देहरादून के सुभाष नगर स्थित मर्सडीज़ बेंज के शोरूम पहुंचे और अपनी पसंदीदा कार खरीदी। यहां रैना के लिए चमचमाती जीएलइ-350 डी कार पहले से ही तैयार रखी गर्इ थी। इस कार की कीमत लगभग 85 लाख रुपए है और कार हरियाणा से मंगाई गई है। शोरूम कर्मियों के मुताबिक रैना ने फोन पर ही लगातार संपर्क में थे।  उनका कहना है कि रैना को शोरूम के कर्मियों का व्यवहार बेहद पसंद आया है। जिसके चलते रैना ने यहीं से गाड़ी लेने की इच्छा जाहिर की। कार की कीमत का 85 प्रतिशत लोन करवाया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हरियाणा का टेम्पररी नंबर लगाकर गाड़ी की डिलीवरी की गर्इ।  वहीं रैना के दून पहुंचने की खबर से उनके प्रशंसकों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। आपको बता दें कि रैना इससे पहले उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट खेलने और रायपुर में बने राजीव

रेंजर के कहने पर बिना जांच किये मुकदमा दर्ज कर दिया सहसपुर पुलिस ने, पता है किसके ईशारे पे : आज़ाद अली

Image
देहरादून।  जनपद के मल्हान वन प्रभाग क्षेत्र में वन विभाग के एक रेंजर की दबंगई का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसके तहत मल्हान क्षेत्र के रेंजर विनोद चौहान ने अपनी दबंगई दिखाते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की और दादागिरी दिखाते हुए मासूम ग्रामीणों की कनपटी पर बंदूक भी तान दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के वन क्षेत्र मलहान में तैनात एक रेंजर विनोद चौहान ने क्षेत्र के ग्रामीणों पर अपना कहर बरपाते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं इस पिटाई में कुछ ग्रामीणों के दांत भी टूट गए। जब इस से भी बिगड़ैल रेंजर का मन नहीं भरा तो उसने ग्रामीणों की कनपटी पर बंदूक तान दी और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि वन रेंजर विनोद चौहान द्वारा जबरन उनके खेतों में गहरी नालियां खोद दी गयी हैं और जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोपी रेंजर ने नासिर्फ पीड़ित ग्रामीणों के साथ मारपीट की, बल्कि अवैध खनन का आरोप लगाते निर्दोष लोगों के खिलाफ सहसपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनको रेंजर द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाया जा

जनता दरबार भाजपा का ढोंग, राज्य में एक भी उपलब्धि नही आठ महीने में : आज़ाद अली

Image
देहरादून।  भाजपा की कार्यप्रणाली से जहां पूरे देश की जनता त्रस्त है तो वही उत्तराखंडवासी भी भाजपा सरकार की गलत नीतियों की मार झेल रहे हैं। जिस वजह से अब राज्य की आम जनता का भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है। इसकी बानगी शनिवार को भाजपा मंत्री रेखा आर्या के द्वारा लगाए गए जनता दरबार में देखने को मिली, जहां इक्का-दुक्का फरियादी ही अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। इस मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार से शिकायतें करते-करते थक चुकी है किंतु सरकार उनकी फरियादो को सुनकर उन तमाम समस्याओं को दूर करने के बजाय पल्ला झाड़ती हुई नजर आती है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यही वजह है कि अब राज्य की आम जनता सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार में जाने से कतरा रही है। आज़ाद अली ने कहा कि राज्य की मंत्री रेखा आर्या उत्तराखंड की जनता को पसंद नहीं आ रही है। जनता दरबार में आए इक्का-दुक्का लोग इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भाजपा रेखा आर्या पर मेहरबान है किन्तु जनता को अब उनपर भरोसा नह

मन की स्वच्छता से समाज स्वच्छ होगा : डॉ. त्रिलोक सोनी

Image
  पीएम मोदी के "स्वछ भारत मिशन"के सपने को साकार करते हुये: वृक्ष मित्र डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी   देहरादून।   संस्कृती लोक  कॉलोनी ब्राह्मणवाला  में वृक्ष  मित्र अभियान के तहत संस्कृती लोक कॉलोनी समिती के सदस्यों ने नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में व वृक्ष मित्र डॉ.  त्रिलोक सोनी के नेतृत्व में विशाल स्वच्छता  अभियान चलाकर मोहल्ले में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक व प्रेरित भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए वृक्ष मित्र  डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी ने कहा कि मन की  स्वच्छता से ही शहर में  स्वच्छता आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए। जिससे हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रह सके। स्वच्छ भारत मिशन को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अमुल्य योगदान में एन. एस. रावत, सत्य चौहान, मान सिंह रावत, संग्राम सिंह नेगी, जे .पी. उनियाल, डी.एस. नेगी, चन्द्र मोहन लखेडा, राजपाल बिष्ट,  डॉ. हरेन्द्र, विरेन्द्र रावत, श्रीनन्द व भागवत रावत ने अपना अमुल्य योगदान दिया।

इसी महीने शादी करेंगे भुवनेश्वर कुमार!

Image
नयी दिल्ली। अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने वाले भुवनेश्वर कुमार अब विवाह के बंधन में बंधने में जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से भुवनेश्वर कुमार इसी महीने शादी करेंगे। इसी वजह से टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज ने शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक़, भुवनेश्वर अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नुपूर के साथ इसी महीने के 23 तारीख को मेरठ में शादी करेंगे। इस शादी में कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 23 नवंबर को शादी के बाद 26 नवंबर को बुलंदशहर में और 30 नवंबर को दिल्‍ली में रिसेप्‍शन पार्टी होगी। आपको बता दें, महीने पहले ही भुवनेश्‍वर ने नूपुर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। इसके पोस्ट के बाद खुद भुवनेश्वर कुमार ने नूपुर का परिचय दुनिया से कराया। नुपूर के साथ भुवनेश्वर ने पिछले महीने ही सगाई की थी। इस सगाई समारोह में भुवी और नुपुर के रिश्तेदार भी शरीक हुए थे। बता दें, नुपुर मेरठ के गंगानगर की रहने व