कोहली ने फिर खेली 'विराट' पारी,गावस्कर के बराबर पहुंचे

नई दिल्ली। कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक ठोक दिया। कोहली की ये पारी बेहद खास रही, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर कोहली की साल 2017 की पहली टेस्ट सेंचुरी रही। ये कोहली का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी रहा।
विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शतक जमाने के लिए 119 गेंदों में 104* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 02 दमदार छक्के भी लगाए। कोहली ने अपना शतक भी छ्क्का लगाकर ही पूरा किया। कोहली की इस पारी में खास बात ये रही कि उन्होंने एक छोर को मजबूती से थामे रखा, जबकि दूसरे छोर पर उनके साथी खिलाड़ी बदलते रहे। कोहली ने पहले पुजारा के साथ 21 रन की साझेदारी की उसके बाद रहाणे भी जल्दी आउट हो गए तो कोहली ने जडेजा के साथ 36 रन जोड़े। जडेजा ने कोहली का साथ छोड़ा तो अश्विन ने कप्तान के साथ मिलकर 20 रन जोड़े और फिर साहा के साथ कोहली ने 12 रन की साझेदारी की। इसके बाद भुवी के साथ मिलकर कोहली ने 40 रन जोड़े। इसके बाद कोहली ने शमी के साथ मिलकर 31 रन की पार्टनरशिप करते हुए अपना शतक जमाते ही पारी समाप्ति की  घोषणा भी कर दी।
श्रीलंका के खिलाफ ये शतक जमाते ही कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा शतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बतौर भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के सबसे ज़्यादा 11 शतक हैं और कोहली ने भी अब उनकी बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में अब कोहली संयुक्त रूप से गावस्कर के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में इन दोनों के बाद नाम आता है मोहम्मद अजहरुद्दीन का उनके नाम भारत का कप्तान रहे हुए 9 शतक जमाने का रिकॉर्ड है।
इस पारी में दो रन बनाते ही कप्तान कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया। बतौर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2561 रन बनाए थे और इस पारी से पहले विराट 2560 रन बनाए थे और इस पारी में दो रन बनाते ही उन्होंने गांंगुली को पीछे छोड़ दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर