अपने गांव सेना प्रमुख रावत, सड़क, स्कूल, पलायन पर बोले
Hindi News / राज्यवार खबरें / उत्तराखंड ADVERTISEMENT अपने गांव सेना प्रमुख रावत, सड़क, स्कूल, पलायन पर बोले मंजीत सिंह नेगी/दिलीप सिंह राठौड़ [Edited by: अजीत तिवारी] गढ़वाल, 30 April 2018 सेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार भारत की थल सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपने पैतृक गांव पहुंचे. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में उनका गांव सैण बमरौली ग्रामसभा में पड़ता है. अपने पैतृक घर तक पहुंचने के लिए जनरल रावत और उनकी पत्नी ने करीब 1 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया. जनरल बिपिन रावत काफी लंबे समय से अपने पैतृक गांव और घर जाना चाहते थे और आखिरकार 29 अप्रैल को वह अपने गांव पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. रविवार शाम 3 बजे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपने गांव पहुंचे तो परिवार और गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा. जनरल रावत की भावुक आंखें भी उनके गांव पहुंचने की खुशी को बयां कर रही थीं. सबसे पहले उनके चाचा भरत सिंह रावत और चाची सुशीला रावत ने स्वागत किया. चाय और मिठाई के साथ बेटे का स्वागत किया गया. ...