Posts

Showing posts from April, 2018

अपने गांव सेना प्रमुख रावत, सड़क, स्कूल, पलायन पर बोले

Image
Hindi News / राज्यवार खबरें / उत्तराखंड ADVERTISEMENT अपने गांव  सेना प्रमुख रावत, सड़क, स्कूल, पलायन पर बोले मंजीत सिंह नेगी/दिलीप सिंह राठौड़ [Edited by: अजीत तिवारी] गढ़वाल, 30 April 2018 सेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार भारत की थल सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपने पैतृक गांव पहुंचे. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में उनका गांव सैण बमरौली ग्रामसभा में पड़ता है. अपने पैतृक घर तक पहुंचने के लिए जनरल रावत और उनकी पत्नी ने करीब 1 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया. जनरल बिपिन रावत काफी लंबे समय से अपने पैतृक गांव और घर जाना चाहते थे और आखिरकार 29 अप्रैल को वह अपने गांव पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. रविवार शाम 3 बजे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपने गांव पहुंचे तो परिवार और गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा. जनरल रावत की भावुक आंखें भी उनके गांव पहुंचने की खुशी को बयां कर रही थीं. सबसे पहले उनके चाचा भरत सिंह रावत और चाची सुशीला रावत ने स्वागत किया. चाय और मिठाई के साथ बेटे का स्वागत किया गया. ...
Image
देवांशी राणा ने सिडनी   ऑस्ट्रेलिया में जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन By:NewsDesk Dehradun (Jasveer Singh)  उत्तराखंड से निशानेबाजी के क्षेत्र में तीसरी पीढ़ी मैं मेडल प्राप्त करने वाले राणा परिवार की देवांशी राणा ने सिडनी   ऑस्ट्रेलिया में जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने पर  आज उत्तराखंड प्रेस क्लब में  देवांशी राणा का विभिन्न सामाजिक संगठनों  खिलाड़ियों  एवं सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा सम्मानित किया गया l   इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार मैं पूर्व खेल मंत्री रहे एवं देवांशी के दादा श्री नारायण सिंह राणा ने कहा है कि उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं हैं आवश्यकता उन्हें तराशने की है उन्होंने कहा है कि यदि सही ढंग से देवांशी की प्रैक्टिस होती रहे तो आने वाले समय में वह देश का नाम रोशन करेगी इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देवांशी को पुष्प पुष्प भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। ...
Image
होम   उत्तराखंड   देहरादून UPSC Result 2017 : 39वीं रैंक पाने वाली अपूर्वा पांडे बिना कोचिंग इस ट्रिक से बनी IAS अफसर Last Modified: Sun, Apr 29 2018. By:Jasveer Singh.07:26 IST  उत्तराखंड के हल्द्वानी की बेटी अपूर्वा पांडे ने बगैर किसी कोचिंग के आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया है। अपूर्वा को यह सफलता उन्हें दूसरे प्रयास में मिली है। अपूर्वा को अपनी पढ़ाई के तरीके पर भरोसा था, इसलिए कभी कोचिंग नहीं ली। साल 2016 में बीटेक पूरा करने के बाद करीब सवा साल तैयारी की। पढ़ाई के लिए सारी बेसिक किताबें खरीदी। इसके साथ ही ऑनलाइन बेवसाइट से पढ़ाई का मैटर निकालकर पढ़ाई की। जिसके चलते उन्हें यूपीएससी की परीक्षा देशभर में 39वीं रैंक हासिल हुई है। खास बात यह है कि परिवार में अपूर्वा पहली आईएएस अधिकारी बनेंगी। अपूर्वा के पूरे परिवार के आठ सदस्य शिक्षक हैं, जबकि रिश्तेदारों में भी शिक्षकों की संख्या अधिक है। डॉक्टर भी इस परिवार से रह चुके हैं। दूसरे प्रयास में आईएएस बनने वाली अपूर्वा पांडे ने   उत्तराखंडआजतक से अपनी सफलता का राज साझा किया। टॉप न्यूज़ ...