देवांशी राणा ने सिडनी   ऑस्ट्रेलिया में जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन
By:NewsDesk Dehradun (Jasveer Singh) 


उत्तराखंड से निशानेबाजी के क्षेत्र में तीसरी पीढ़ी मैं मेडल प्राप्त करने वाले राणा परिवार की देवांशी राणा ने सिडनी   ऑस्ट्रेलिया में जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने पर  आज उत्तराखंड प्रेस क्लब में  देवांशी राणा का विभिन्न सामाजिक संगठनों  खिलाड़ियों  एवं सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा सम्मानित किया गया l 

 इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार मैं पूर्व खेल मंत्री रहे एवं देवांशी के दादा श्री नारायण सिंह राणा ने कहा है कि उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं हैं आवश्यकता उन्हें तराशने की है उन्होंने कहा है कि यदि सही ढंग से देवांशी की प्रैक्टिस होती रहे तो आने वाले समय में वह देश का नाम रोशन करेगी इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देवांशी को पुष्प पुष्प भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। 

Photo capture by :Jasveer Singh
CM Trivendra Rawat & Devanshi Rana photo capture by :Jasveer Singh 

      जॉली ग्रांट एयरपोर्ट  पहुंचने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी ने देवांशी की उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया साथ ही महामहिम राज्यपाल जी ने भी राजभवन में सम्मानित किया।
      इस अवसर पर गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सूर्य विक्रम शाही,  उद्योगपति  डॉक्टर एम फारुक, आर्ट ऑफ लिविंग के एस के गुप्ता, वी वी गुलाटी, डॉ अल्का गुलाटी ,शिल्पा चौहान वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, वरिष्ठ रंगकर्मी नंदलाल भारती , दिनेश रावत,  दिनेश चंद्रा कुलसचिव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय  रीना राणा  सुनील शाह , वेदव्यास  डॉ अयूब खान  दिव्यांशु श्रीमती श्यामा देवी दिनेश कुमार  कृपाल सिंह राणा  मनोज इंस्टॉल  आनंद सिंह रावत  सुरेंद्र सिंह  गंभीर सिंह चौहान निरंजन यादव  आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन भारत चौहान ने किया ।


                     
                 

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर