अब 'हिटमैन' रोहित ने तोड़े सचिन के 3 बड़े रिकाॅर्ड, छक्कों के मामले में भी निकले आगे
प्रेषित समय :23:00:28 PM / Mon, Oct 29th, 2018 iU Updated on:29October,2018 , News Uttarakhand AajTak //National News// By :Jasveer Manwal ) Sports Desk (Cricket) /By:Jasveer Manwal नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से करारी मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई हो गया था. वहीं, तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 12 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया. विंडीज के खिलाफ चाैथे वनडे में भले ही कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी कमी...