Skip to main content

अब 'हिटमैन' रोहित ने तोड़े सचिन के 3 बड़े रिकाॅर्ड, छक्कों के मामले में भी निकले आगे

प्रेषित समय :23:00:28 PM / Mon, Oct 29th, 2018




iU

Updated on:29October,2018 ,

 



Sports  Desk (Cricket) /By:Jasveer Manwal


नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से करारी मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई हो गया था. वहीं, तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 12 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया.

विंडीज के खिलाफ चाैथे वनडे में भले ही कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी कमी 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने पूरी कर दी. रोहित ने दमदार बैटिंग करते हुए अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ा. उन्होंने 20 चाैकों आैर 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली आैर इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 3 रिकाॅर्ड तोड़ दिए.  
ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में शतकों की हैट्रिक पूरी करने वाले विराट से प्रशंसकों को आशा थी कि लगातार चौथा शतक जड़कर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. लेकिन विराट इस बार फैन्स की आशाओं पर खरे नहीं उतरे और महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान विराट ने हाशिम अमला का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट को कैमर रोच ने अपना शिकार बनाया.
विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मौजूदा सीरीज के चार मैचों की चार पारियों में विराट कोहली तीन शतकीय पारियों की मदद से 420 रन बना चुके हैं. ये रन उन्होंने 140 की औसत और 112.90 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने घरेलू सरजमीं पर कैरेबियाई टीम के खिलाफ साल 2014-15 में 413 रन बनाए थे.
विराट ने मौजूदा सीरीज में चार मैचों में तीन शतक जड़कर अमला को पीछे छोड़ा है उनके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में कम से कम 80 रन की पारी खेलकर 500 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन 
1. विराट कोहली        420      2018 
2. हाशिम अमला       413      2014-15
3. मार्क वॉ            404     2000-01
4. हाशिम अमला      402      2010
5. जैक कैलिस        361      2003-04
6. बाबर आजम       360      2016
इस मामले में निकले आगे
खड़े-खड़े लंबे शाॅट खेलने में माहिर रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 21 शतक लगाने के मामले में चाैथे नंबर पर आए गए. उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ा. सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए 200 पारियों का सहारा लिया था, वहीं रोहित ने महज 186 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया.
कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हाशिम अमला- 116 पारियां 
विराट कोहली- 138 पारियां 
एबी डिविलियर्स- 183 पारियां 
रोहित शर्मा- 186 पारियां 
सचिन तेंदुलकर- 200 पारियां
साैरव गांगुली- 217 पारियां
सचिन को यहां भी छोड़ा पीछे
बताैर ओपनर सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने के मामले में भी रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने महज 107 पारियों में बताैर ओपनर 19 शतक लगा दिए. वहीं, सचिन ने इतने शतक 115 पारियों में लगाए थे.
बताैर ओपनर कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले 
हाशिम अमला- 102 पारियां 
रोहित शर्मा- 107 पारियां 
सचिन तेंदुलकर- 115 पारियां 
तिलकरत्ने दिलशान- 152 पारियां 
क्रिस गेल- 172 पारियां
छक्कों का रिकाॅर्ड भी तोड़ा
रोहित ने छक्कों के मामले में भी सचिन को पछाड़ दिया है आैर वह अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन के नाम 463 वनडे मैचों में 195 छक्के हैं आैर रोहित अब 192 मैचों में 198 छक्के लगाकर इनसे आगे निकल गए. इस मामले में पहले स्थान पर धोनी हैं, जिन्होंने भारत के लिए 211 छक्के लगाए हैं. 
सातवीं बार खेली 150 से अधिक रनों की पारी
रोहित ने सातवीं बार 150 या इससे अधिक रनों की पारी खेली है. बता दें कि रोहित सबसे ज्यादा बार 150 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले इकलाैते बल्लेबाज हैं. वह 209, 264, 150, 171*, 208* 152*, 162 रनों जैसी बड़ी पारियां खेल चुके हैं.

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर