Posts

Showing posts from April, 2019

उत्तराखंड डांसिंग स्टार के चौथे सीज़न के लिए दून में हुए ऑडिशन

Image
देहरादून।  “उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स” के ऑडिशन रविवार को तहसील चौक स्थित एक होटल में सम्पन्न हुए। उक्त कार्यक्रम में जनपद देहरादून और आसपास के शहरों के करीबन 80 प्रतिभाशाली बच्चो ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ये ऑडिशन तीन केटेगरी के लिए हुए सब जूनियर, जूनियर और सीनियर। ऑडिशन को देहरादून की जानीमानी बॉलीवुड डांसर सिमरन सहगल ने जज किया, जिन्होंने बच्चो को खूब सराहा। उत्तराखंड डांसिंग स्टार का ये चौथा सीजन है और बिग फ्रेम्स फिल्म्स लगातार बॉलीवुड डांस फॉरमेट को बढ़ावा देने किये लिए कार्यरत है। बिग फ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने कहा कि ये उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा डांस कम्पटीशन हैं जिसमे सिर्फ बॉलीवुड डांस को प्रमोट किया जाता है और बिग फ्रेम्स अपनी पहचान के लिए बॉलीवुड को सपोर्ट भी करता है। इस अवसर पर बिग फ्रेम्स टीम की तरफ से भावना रावत (ब्रांड अम्बेसडर बिग फ्रेम्स फिल्म्स, मॉडल) रुचिका पराशर (इवेंट डायरेक्टर) नेहा अय्यर एवँ दीपा सिरस्वल आदि उपस्थित थे।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर बढ़ रहा मनीष वर्मा का जनाधार, जनता के बीच तेजी से हुए लोकप्रिय

Image
हरिद्वार।  उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मनीष वर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि साथियो हर व्यक्ति का व्यक्तित्व समाचार पत्र के माध्यम से पता चला पर बहुत से सत्य सही होते है व कई गलत भी होते है। परंतु यदि कोई स्वयं शपथ पत्र दे तो उसकी पुष्टि भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि मै उन प्रत्याशियों में से नही हूं जो जीतने के बाद पहले अपना घर भरते है फिर रिश्तेदारों का और उसके बाद मित्रो का और जनता के लिए तो उनके पास नम्बर ही नही आता।  वर्मा ने कहा मुझे ईश्वर की कृपा से और आप सबके आशीर्वाद से अपनी मेहनत की कमाई जो चुनाव से पहले ही प्राप्त हो चुका है वही संभाल लू बहुत है और अधिक की अब चाह नही है और मैंने तो इसके सदुपयोग के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट भी बना दी है। मै आपको बताना चाहूँगा कि यह मेरे जीवन का आखिरी इलेक्शन है क्योंकि हर मनुष्य की एक आयु ईश्वर ने लिखी होती है और मेरी आयु मेरे ज्योतिषी के अनुसार 55 वर्ष तक ही होगी अभी मैं 48 वर्ष में प्रवेश कर चुका हूँ। और मै चाहता हूं कि मेरी हर बात पारदर्शी होनर जनता तक सीधे जाए। उन्होंने कहा जब मैंने गा...