उत्तराखंड डांसिंग स्टार के चौथे सीज़न के लिए दून में हुए ऑडिशन


देहरादून। “उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स” के ऑडिशन रविवार को तहसील चौक स्थित एक होटल में सम्पन्न हुए। उक्त कार्यक्रम में जनपद देहरादून और आसपास के शहरों के करीबन 80 प्रतिभाशाली बच्चो ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ये ऑडिशन तीन केटेगरी के लिए हुए सब जूनियर, जूनियर और सीनियर।
ऑडिशन को देहरादून की जानीमानी बॉलीवुड डांसर सिमरन सहगल ने जज किया, जिन्होंने बच्चो को खूब सराहा। उत्तराखंड डांसिंग स्टार का ये चौथा सीजन है और बिग फ्रेम्स फिल्म्स लगातार बॉलीवुड डांस फॉरमेट को बढ़ावा देने किये लिए कार्यरत है।
बिग फ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने कहा कि ये उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा डांस कम्पटीशन हैं जिसमे सिर्फ बॉलीवुड डांस को प्रमोट किया जाता है और बिग फ्रेम्स अपनी पहचान के लिए बॉलीवुड को सपोर्ट भी करता है।
इस अवसर पर बिग फ्रेम्स टीम की तरफ से भावना रावत (ब्रांड अम्बेसडर बिग फ्रेम्स फिल्म्स, मॉडल) रुचिका पराशर (इवेंट डायरेक्टर) नेहा अय्यर एवँ दीपा सिरस्वल आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर