देवभूमि के रवीश बने स्पोर्ट्स के एंकर ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कप की बेहतर कवरेज के लिए मिला सम्मान




न्यूज डेस्क, जसवीर मनवाल,देहरादून






  
  • दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने किया सम्मानित
इंडियन लिजेंड अवॉर्ड में कोटद्वार शिब्बूनगर निवासी रवीश बिष्ट को स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर चुना गया। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें बेस्ट स्पोर्ट्स एंकर का अवार्ड बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने प्रदान किया।

रवीश को यह सम्मान इंग्लैंड में खेले गए 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए दिया गया। रवीश बिष्ट न्यूज नेशन में बतौर स्पोर्ट्स हेड कार्यरत हैं। वह 100 से ज्यादा इंटनेशनल क्रिकेट मैच कवर कर चुके हैं। हाल ही में रवीश ने ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज को भी कवर किया था, जिसमें भारतीय  टीम ने विराट की कप्तानी में पहली बार उनकी सरजमी पर टेस्ट सीरीज कब्जाई थी।


रवीश बिष्ट ने इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में शानदार कवरेज की थी और वोटों के आधार पर उनकी कवरेज को सर्वश्रेष्ठ माना गया। रवीश ने वर्ल्ड कप में भारत के मैचों के अलावा लॉर्डस में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच को भी कवर किया था।

इस दौरान उन्होंने कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों के साक्षात्कार भी लिए थे। इस मौके पर देश के रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जीडी बख्शी (अप्रा) भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर