दिल्ली में हुई जनरल बिपिन रावत और CM त्रिवेन्द्र की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

सीएम त्रिवेन्द्र की जनरल रावत द्वारा चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी(सीओएससी) के अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद उनसे ये पहली मुलाकात थी।
CM TRIVENDRA SINGH RAWAT MET BIPIN RAWAT - उत्तराखंड न्यूज, लेटेस्ट उत्तराखंड न्यूज, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, जनरल बिपिन रावत,Uttarakhand News, Latest Uttarakhand News, Trivendra Singh Rawat, General Bipin Rawat, uttarakhand, uttarakhand news, latest news from uttarakhand
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में थलसेना अध्यक्ष एवं चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी(सीओएससी) के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की। उन्होंने जनरल रावत से विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री की जनरल रावत द्वारा चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी(सीओएससी) के अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद उनसे यह पहली मुलाकात थी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जनरल रावत को सीओएससी का अध्यक्ष बनाया जाना उत्तराखण्ड का भी सम्मान है। आपको बता दें कि सीओएससी तीनों सेनाध्यक्षों को मिलाकर बनी हुई एक कमेटी है। कमेटी का अध्यक्ष उसे बनाया जाता है, जो तीनों सेनाध्यक्षों में सबसे वरिष्ठ होता है। इससे पहले कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ निभा रहे थे। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बीते 29 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से सीओएससी अध्यक्ष का प्रभार लिया था। नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के रिटायर होने के बाद एयरचीफ मार्शल धनोआ को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। सितंबर महीने के आखिर में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ रिटायर हुए। उनके बाद वरिष्ठता में जिस सेनाध्यक्ष का नाम सबसे ऊपर था, वो थे आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था। 
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी के धारी पल्ली गांव की प्रधान हेमलता को बधाई, 23 अक्टूबर को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर