इस काम के लिये लोकप्रिय बनरही है डीएम सोनिका

इस काम के लिये लोकप्रिय बन रही है डीएम सोनिका
By-News Desk:टिहरी जिले की  डीएम सोनिका ने वर्ष 2005में बतौर वैज्ञानिक DRDO से करियर की
शुरुआत की थी| पिता का सपना था कि बेटी आईएएस बने इसी सपने को पूरा करने के लिये नौकरी के दौरान वर्ष 2010में यूपीएससी की परीक्षा पास कर सोनिका आईएएस के लिये चुनी गई| वर्तमान में वह टिहरी जिले की  डीएम है l
डीएम रहते हुए उन्होंने जिले में 555 मेडिकल सेवा और टेलीमेडिसीन शुरू की है उनकी इस अभीनव पहल की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है 
|

अब एक बार फिर डीएम सोनिका ने बीते 20अप्रैल को जौनपुर ब्लॉक के रा प्रा वि मरोडा के तीन मासुम बच्चों को करंट लगने से नाजुक हालात में अब भी अस्पताल में भर्ती हैं इनमे से चार साल छोटे बच्चे शसांक के लिये डीएम सोनिका ने दुआयें करते हुए अपने वेतन से दस हजार रूपये की मदद भेजी है   | 
 यह जानकारी जिलाधिकारी सोनिका ने  टिहरी संवाददाता जसवीर सिंह को फ़ोन लाइन पर बताई इसके साथ ही जिलाधिकारी ने इस बच्चे के परिजनो से भी बात की और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया महंत इंदिरेश अस्पताल के मुख्य डॉक्टर से भी डीएम सोनिका हर दिन की रिपोट लेती हैं |इस नेक काम के लिये डीएम सोनिका की राज्य सरकार ने भी तारीफ की है |वहीं दूसरी तरफ शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कोलेज पुजारगाँव  के अध्यापक मदन मोहन सेमवाल ने अपने वेतन से दस हजार की आर्थिक मदद दी है यह राष्ट्रहित में सराहनिय कार्य है |उत्तराखण्ड आजतक मीडिया की टीम जल्द ही इन बच्चों की स्वस्त होने की कामना करता है |


IAS Sonika photo capture by :Jasveer Singh 


Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

टिहरी को MISS करेंगी श्रद्धा कपूर, शाहिद ने भी कहा वंडरफुल रही मुलाकात