
उत्तरकाशी: बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। इस हेलिकॉप्टर से बुधवार को राहत सामग्री ले जाई जा रही थी, तभी वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि राहत और बचाव में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। तीनों लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments