Posts

Showing posts from January, 2019

देवभूमि की बेटियों को सलाम, यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने जीता गोल्ड मेडल

Image
उत्तराखंड के लिए बेहतरीन खबर है। यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है।   By:Jasveer Manwal  14 JAN 2019  570 ये देवभूमि की बेटियां हैं, जो अपनी धरती का नाम रोशन कर रही हैं। खेलों में, फिल्मों, पढ़ाई में, कला में ...हर क्षेत्र में ये बेटियां अपना हुनर दिखा रही हैं। हर बार वो आगे बढ़ रही हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी हैं देवांशी राणा। उत्तराखंड के गोल्डन ब्वॉय यानी जसपाल राणा की लाडली ने एक और कारनामा कर दिखाया है। देवांशी राणा ने यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-21 बालिका वर्ग की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में देवांशी ने हरियाणा की अंजली चौधरी को शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड पर निशाना लगा दिया। देवांशी ने इस कॉम्पिटीशन में 24 प्वॉइंट हासिल किए। हालांकि अंजली चौधरी और देवांशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंजली चौधरी ने 23 अंक हासिल किए थे। आपको बता दें कि इससे पहले पहाड़ की बेटी अंकिता ध्यानी ने यूथ ओलंपिक में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। उनके बारे में भी जानिए।   पहाड़ की बेटी अंकिता

अफसर बिटिया'! -- आपकी कार्यशैली के लिए जनपद चमोली आपको बरसों तक याद रखेगा!

Image
By : Jasveer Manwal  'अफसर बिटिया'! -- आपकी कार्यशैली के लिए जनपद चमोली आपको बरसों तक याद रखेगा! ---- सूबे में विगत दिनों हुये आईपीएस अधिकारियों के तबादलाओं में सीमांत जनपद चमोली की एसपी त्रिप्ति भट्ट का तबादला सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर हो गया है। जबकि चमोली के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ0 मंजूनाथ टीसी (आई.पी.एस.) नें पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि त्रिप्ति भट्ट नें जनपद चमोली के एसपी के पद पर रहते हुए अपनी कार्यशैली से हर किसी को प्रभावित किया। अपने कर्तव्यों के प्रति उनका जोश, जुनून, सोच, कार्य करने की क्षमता उन्हें अलग कतार में खड़ा करती हैं। उन्होनें अपने कार्यों से जनपद ही नहीं अपितु पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने जनपद चमोली में बर्चुअल थाना से लेकर निर्भीक यूनिट की स्थापना कर नयें आयाम स्थापित किये तो वहीं जनपद में दो दो राष्ट्रपति की सफल अगुवाई भी की। चारधाम यात्रा, हेमकुंड यात्रा को चाकचौंबद करने हेतु हर मुमकिन कोशिस की जबकि जनपद में कीडा जडी की अवैध तस्करी, अवैध खनन, शराब माफियों, अपराधियों पर अंकुश लगाया। तथा जुर्मानें के रूप में सरक