Posts

राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टिहरी बना प्रथम विजेता, सीईओ दिनेश चंद्रगौड़ ने दी शुभकामनाएं

Image
टिहरी: (जसवीर मनवाल) पर्वतीय अंचलों में हुनर की कमी नही हैं बस उन्हें मौका चाहिए, विकासखंड देवप्रयाग के राजकीय इण्टर कालेज हिंडोलाखाल के कक्षा 11 के शिवचरण, संदीप व कक्षा 12 के अंकित रावत ने राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उनके इस जीत ने साबित कर दिया हैं कि सरकारी स्कूल भी किसी से कम नही हैं बस उन्हें मौका मिलना चाहिए उनकी जीत से पूरा क्षेत्र व जनपद में खुशी की लहर फैली हैं और पूरा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राए तथा विद्यालय परिवार जीत की इस खुशी से फुले नही समा रहे है इन छात्रों ने यह साबित कर दिया कि विषम भौगोलिक परिस्थिति में भी हम किसी से कम नही हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद टिहरी ने 216 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 201 अंक प्राप्त कर चमोली द्वितीय व 167 अंक प्राप्त कर जनपद पौड़ी तृतीय स्थान पर रहा।     इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव भूपेंद्र कौर आलौख विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशक राकेश कुमार कुंवर व कई गणमान्य उपस्थित रहे।     प्रदीप कुमार सिंह प्रधानाचार्य नेभी छात्रों व टीम प्रभ

IND vs WI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 में जड़ दिया चौथा शतक

Image
By:Jasveer Manwal  /Updated   Nov 6, 2018, 09:00 PM IST भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नई दिल्ली भारतीय ओपनर बल्लेबाज  रोहित शर्मा  (नाबाद 111 रन, 61 गेंद, 8 चौके और 7 छक्के) ने लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में दिवाली से एक दिन पहले ही धमाका करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले उनके और न्यू जीलैंड के कॉलिन मुनरों के नाम 3-3 शतक थे। वर्ल्ड रेकॉर्ड संयुक्त रूप से इन दोनों ही बल्लेबाजों के नाम थे। यही नहीं, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी का 11वां रन पूरा करते ही भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्तमान सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्हें इस सीरीज में विश्राम दिया गया है। 

बर्फबारी के बीच उत्तराखंड पहुंचे विराट और अनुष्का, सुहावने मौसम में इस खास पल को करेंगे सेलीब्रेट

Image
न्यूज डेस्क/जसवीर मनवाल /देहरादून  virat anushka भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बर्फबारी के बीच उत्तराखंड पहुंचे हैं। सूचना कि वे पांच नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन सेलीब्रेट करने के लिए यहां आए हैं।  शनिवार शाम को वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा पहुंचे हैं। आपको बता दें कि यह होटल फिल्मी और औद्योगिक घरानों से जुड़े लोगों की पसंदीदा जगह रहा है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों इस होटल के अपने पसंदीदा स्वीट में ठहरे हैं। पूरा दिन इन्होंने स्वीट में ही बिताया।  रविवार को नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा से ही प्राकृतिक नजारों को निहारा। उन्होंने सुबह का नाश्ता कमरे में ही किया, जबकि दोपहर का भोजन होटल के बुफे में ही किया। विराट को देखने के लिए प्रशंसक होटल के आसपास पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ा।   विज्ञापन शनिवार को पांच दिन के उत्तराखंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा देहरादून के जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे कार से होटल आनंदा

अब 'हिटमैन' रोहित ने तोड़े सचिन के 3 बड़े रिकाॅर्ड, छक्कों के मामले में भी निकले आगे

Image
प्रेषित समय :23:00:28 PM / Mon, Oct 29th, 2018 iU Updated on:29October,2018 ,   News Uttarakhand AajTak //National News// By :Jasveer Manwal  )           Sports   Desk (Cricket) /By:Jasveer Manwal नई   दिल्ली.  भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से करारी मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई हो गया था. वहीं, तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 12 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया. विंडीज के खिलाफ चाैथे वनडे में भले ही कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी कमी 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने पूरी कर दी. रोहित ने

अब ABP न्यूज पर( प्रतिज्ञा) पूजा गौर करेंगी आपका 'गुडमॉर्निंग'

Image
Updated on:17October,2018 ,12:55IST   News Uttarakhand AajTak //National News// By :Jasveer Manwal  )          N ews Desk (Entertainment) /By:Jasveer Manwal - - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - - टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा गौर अब एक नए रोल और नए अंदाज़ के साथ टेलीविजन पर आप से रू-ब-रू हो रही हैं. जी हां! पूजा गौर अब ABP न्यूज़ के सुबह के शो 'गुड मॉर्निंग' की एंकर होंगीं. ये शो सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाता है. 'कितनी मोहब्बत है' और 'प्रतिज्ञा' जैसे सीरियल में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी पूजा पहली बार किसी न्यूज़ शो को एंकर कर रही हैं. अब पूजा गुडमॉर्निंग शो में अपने निराले अंदाज़ में दर्शकों को हर सुबह देश-दुनिया की खबरें पेश करती नज़र आएंगीं. नया और दिलचस्प अनुभव पूजा ने ABP न्यूज़ से अपने इस रोल के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अब तक टीवी सीरियल और रिएलिटी शोज़ में काम करती रहीं हूं, ABP न्यूज का 'गुडमॉर्निंग' मेरे लिए बिलकुल नया और दिलचस्प अनुभव है. पहली बार मैं किसी न्यूज़ चैनल
Image
  फ़ोटो गैलरी अब ABP न्यूज़ के सुबह के शो 'गुड मॉर्निंग' को पूजा गौर करेंगीं पेश उतराखंड आजतक 1 'प्रतिज्ञा' सीरियल से सब के दिलों पर राज करने वाली पूजा गौर अब एक नए रोल और नए अंदाज़ के साथ टेलीविजन पर आप से रू-ब-रू हो रही हैं. जी हां! पूजा गौर अब ABP न्यूज़ के सुबह के शो 'गुड मॉर्निंग' की एंकर होंगीं. ये शो सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाता है. 2 पूजा सबसे पहले 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल में नजर आईं थी. इसके बाद 2009 में पूजा 'प्रतिज्ञा' सीरियल में लीड रोल में नजर आईं. इस सीरियल में पूजा का रोल एक ऐसी आदर्श लड़की का था जो कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं करती थी. पूजा के इस संस्कारी किरदार ने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली. 3 पूजा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'सपना बाबूल का बिदाई' जैसे सीरियल्स में गेस्ट रोल में भी नजर आ चुकी हैं. - - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - - 4 छोटे पर्दे की ये स्टार 'बिग बॉस 6' के