कोई समझौता नहीं होगा राजस्व प्राप्ति से: मुख्यमंत्री


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल के खनन व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। खनन व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जो स्टोन क्रशर अभी बंद चल रहे हैं उन्हें चलाने की अनुमति दी जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन से सरकार को अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए स्टोन क्रशर की कैपिसिटी के हिसाब से नियमानुसार रॉयल्टी जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य खनन व्यवसायियों के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाना नहीं है लेकिन नियमानुसार राजस्व की प्राप्ति से भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाडेय, पूर्व सासद बलराज पासी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर