राइका भवान में ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन



टिहरी गढ़वाल। दिनांक 26.10.2017 को ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आगाज राइका भवान में संपन्न हुआ। इस विज्ञान महोत्सव में 28 माध्यमिक विद्यालयों के 108 बाल वैज्ञानिकों व विज्ञान गाइड शिक्षको ने प्रतिभाग किया। जिसमें निम्न श्रेणी के परिणाम निम्नवत रहे ये सफल प्रतिभागी जिला स्तर पर जिला महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।

विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान (राबाइका थत्यूड़) टीम प्रोजेक्ट-अर्जुन नकोटी प्रिंस नकोटी (श.ना.द.श.राइका पुजारगांव) के इन छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। अनमोल रावत रोहित दास राइका मरोली ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रोजेक्ट में जतिन बिस्ट (राइका पुजारगांव )से प्रथम स्थान हासिल किया।
विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में स्वास्थ्य प्रोजेक्ट में कु० सानिया (SGRR थत्यूड़) ने प्रथम स्थान हासिल किया।

विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग स्वास्थ्य प्रोजेक्ट में (राइका नौधर) की छात्रा कु० मनीषा ने हासिल किया। विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान प्राप्त वाली टीम व विज्ञान मेला में प्रथम व द्वितीय एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 07 नवम्बर से 09 नवम्बर तक जिला विज्ञान महोत्सव (रा.बा.इ.का. भवान थत्यूड़) जौनपुर टिहरी में प्रतिभाग करेंगे।

विज्ञान महोत्सव ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राइका भवान के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापको की टीम कर्मचारियों व निर्णायकों व शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यकारणी व सभी टीम प्रतिभागियों के सहयोग से ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता सम्पन हुयी।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर