स्वयं सेवकों ने एकता दिवस पर निकाली रैली


टिहरी गढ़वाल। राइका मरोडा़ सकलाना में राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई (NSS )मरोडा़ के कार्यक्रम अधिकारी वृक्ष मित्र डा० त्रिलोक सोनी के नेतृत्व मे तथा प्रधानाचार्य बी०आर शर्मा की उपस्थिति में गांव में लोगों को एकता दिवस का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए मरोडा़ के राष्ट्रीय सेवा योजन के छात्र-छात्राअों व शिक्षकों ने “रन फॉर यूनिटी “(एकता दौड़ )लगाकर जन-जन को जाकरूक व प्रेरित किया।
वृक्ष मित्र डा० त्रिलोक सोनी ने कहा दुनिया में एकता का उदाहरण भारत है। 29 राज्यों के होने पर भी पूरा देश एक सूत्र के आधार पर चलता है। यह रन फॉर यूनिटी शहर ही नहीं गांव के जन-जन तक पहुँचाया गया लोगों ने भी बड़चड़ कर भाग लिया।
विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रतियां पर फूलो की माला से लोहा पुरूष पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय में अनेक कार्यक्रम भी किये गए।
इस अवसर पर गिरीशचन्द्र कोठियाल, नवीन भारती, देवेन्द्र पुंडीर, शरद चन्द्र बाडोनी, कुलदीप चौधरी, शशी रतुडी व ऋषीबाला शशी गुसाई समेत पूरा विधालय स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर