अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा यूटीलिटी वाहन


देहरादून। देहरादून के सहिया क्षेत्र में बिरमौ गांव से साहिया आ रहा यूटीलिटी वाहन उपरौली के पास अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा गिरा। हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। 
बिरमौ गांव से चालक गीतादास (25) पुत्र शशकू निवासी बिरमौ साहिया के लिए यूटीलिटी लेकर जा आ रहा था। जैसे ही गाड़ी उपरौली के पास पहुंची ढलानदार रास्ता पर अचानक मोड आया और वाहन के ब्रेक फेल हो गए। 
इससे यूटीलिटी सड़क से नीचे सीधे नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में चालक गीतादास, झूलो देवी (60) पत्नी सबल सिंह निवासी बिनऊ, रोहित (17) पुत्र शशिया दास निवासी उपरौली, जयपाल सिंह (16) पुत्र चमन सिंह निवासी उपरौली, विक्की (15) पुत्र दयालू निवासी उपरौली गंभीर घायल हो गए। 
घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने खाई से निकालकर सीएचसी साहिया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद भी चालक गीता दास व झूलो देवी की हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर