तेल का टैंकर बना आग का गोला

हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय हाईवे पर तेल के टैंकर में आग लगरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बड़ा हादसा टल गया।  
नजीबाबाद निवासी नीरज मंगलवार देर रात नजीबाबाद से तेल का टैंकर भर हरिद्वार की ओर आ रहा था। अभी चिड़ियाघर के समीप लाहडपुर गांव के सामने उसे शीशे में धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर चालक ने टैंकर रोक कर देखा तो पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी। 
इस पर चालक ने टैंकर को आसपास की दुकानों से दूर हाइवे के किनारे ले जाकर रोक दिया। टैंकर को जलता देख सड़क पर आने जाने वाले वाहन वहीं रुक गए। करीब एक घंटे तक टैंकर धू धू कर जलता रहा। लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक टैंकर जलकर कबाड़ हो चुका था। 
एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा ने भगाया टैंकर में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल टैंकर चालक और क्लीनर दोनों मौके से फरार हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर

उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर