रामदेव ने आजतक के पत्रकार को धमकाया



नयी दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव एक टीवी शो के दौरान अपना आपा खो बैठे। आजतक के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में जानेमाने पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी, अंजना ओम कश्यम उनका इंटरव्यू ले रहे थे। बाबा रामदेव पर सवालों की बौछार हो रही थी तभी वो भड़क उठे और पुण्य प्रसून को बोले आप गलत आरोप लगा रहे हैं मैं आपको बर्दाश्त नहीं करूंगा। दरअसल रिटेल सेक्टर में विदेशी पूंजी निवेश पर बात चल रही थी।

तभी पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी अपने अंदाज में बोले, ‘हिन्दुस्तान की जरूरत क्या है, ऐसा बाबा जिसकी गाड़ी इतनी लंबी है, जो घूमता है चार्टर्ड प्लेन में, जिसके तमाम एड्स चलते हैं, तमाम न्यूज चैनलों पे, जिसके पास इतना पैसा है कि उसने टैक्स छुपाने के लिए, ट्रस्ट बना लिया है, चार्टर्ड अकांउटेंट से बात कीजिएगा, वो बताता है भविष्य में आपको टैक्स ना देना पड़े, इसलिए आपने ट्रस्ट बना लिया है।’ इसके बाद बारी थी बाबा रामदेव की। रामदेव बोले, ‘पुण्य प्रसून जी आप इतने गंभीर और झूठे आरोप आप नहीं लगा सकते।’

इसके बाद पुण्य प्रूसन ने कहा कि वह झूठे आरोप नहीं लगा रहे हैं ये फैक्ट है। लेकिन बाबा नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘ये लाइव कार्यक्रम है, मैं टैक्स की चोरी करता हूं, इस तरह की बात आप बोलेंगे, आपको बर्दाश्त नहीं करूंगा, मैं आपकी इज्जत करता हूं, लेकिन इस तरह के झूठे आरोप आप नहीं लगा सकते हैं, मैं लंबी गाड़ियों में नहीं चलता हूं, चार्टर्ड प्लेन में नहीं घूमता हूं, मैं अय्याशी बाबा नहीं हूं, गलत बात है।’ पुण्य प्रसून ने कहा कि इसमें अय्याश होने की बात नहीं है। बाबा रामदेव ने कहा, ‘आप एक पत्रकार होकर राजनेता की तरह मुझपर आरोप नहीं लगा सकते हैं, बाबा रामदेव ने कहा कि आपको क्या ईर्ष्या है, आप राजनेता की तरह आरोप लगा रहे हैं।’
बाबा रामदेव ने इसके बाद सफाई देते हुए कहा कि बाहर जाकर देख लीजिए इस वक्त वह स्कॉर्पियो से यहां आए हैं, उन्होंने कहा कि वह बोलेरो से चलते हैं। रामदेव ने बताया कि वह इंडिगों के प्लेन से चलते हैं और करोडों लोगों के बीच रहते हैं, जमीन पर सोते हैं। बाबा रामदेव ने पूछा कि उन्होंने ट्रस्ट बनाकर कौन सा गुनाह किया है। रामदेव ने कहा कि वह अंतिम सांस तक देश के साथ कोई धोखा, गद्दारी नहीं करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर