छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान धाम का भ्रमण



टिहरी गढवाल, (जसवीर सिंह)। रा. मा. शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रचार-प्रसार व वैज्ञानिक अभिरुचि के विकास के लिए विकास खण्ड चंबा टिहरी गढवाल के सुदूर भौगोलिक स्थिति के विद्यालय रा.इ.का. बनाली के कक्षा 9 व 10 के 41 छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून स्थित अॉचलिक विज्ञान केन्द्र (विज्ञान धाम) का भ्रमण किया गया।

भ्रमण दल का नेतृत्व विज्ञान अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य एस.एम. नौटियाल व अमित कुमार पंचम सिंह द्वारा किया गया। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अध्यनरत छात्र-छात्रायें विज्ञान धाम भ्रमण कर अत्यंत ह्रषित एवं प्रफुल्लित थे। यह भ्रमण निसंदेह संसाधन विहीन छात्र-छात्राअों के लिए दिव्य स्वपन के सत्य होने जैसा था।
रमसा के अंतर्गत 34 छात्र-छात्राओं के भ्रमण के लिए बजट उपलब्ध कराया गया। अवशेष धनराशी अभिभावको द्वारा वहन कि गई। अभिभावको के अनुसार इस प्रकार के भ्रमण प्रतिवर्ष होने चाहिए। इस भ्रमण में छात्र-छात्राअों ने विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिला।


Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर