शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग में पहुंचे सूबे के सीएम रावत

टिहरी |जसवीर मनवाल- शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म की शूटिंग में पहुंचे उतराखंड के सीएम रावत अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, । बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी।



जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सीख रहे हैं। संभवतया यह पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर कोई अभिनेता गढ़वाली बोली का प्रयोग करेगा।

उधर, नई टिहरी में फिल्म की शूटिंग के लिए बौराड़ी के ओपन मार्केट और कबर्ड मार्केट में जगह देखी गई हैं। फिल्म यूनिट के ठहरने के लिए नई टिहरी में कई होटलों के कमरे बुक कराए गए हैं। यूनिट ने इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अनुमति ली है।



Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर