सूबे में 6 लाख नौकरियां कर रहीं युवाओं का इंतजार, वित्त मंत्री ने दिए संकेत

सूबे में 6 लाख नौकरियां कर रहीं युवाओं का इंतजार, वित्त मंत्री ने दिये संकेत
By:जसवीर मनवाल

देहरादून। राज्य सरकार नए वित्तीय वर्ष में 6.14 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसमें सहकारिता और उद्यान के क्षेत्र में सर्वाधिक 3.70 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए राज्यवासियों से सीधे संवाद के दौरान यह जानकारी दी।
सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया होगी पारदर्शी
ऑनलाइन संवाद के दौरान रोजगार को लेकर पूछे गए सवालों पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि इस साल 6.14 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो। विभिन्न विभागों में लगभग 6500 रिक्तियां जारी कर दी गई हैं। वर्ष 2017-18 में 2500 पदों पर नियुक्तियां की गईं। उन्होंने कहा कि यदि किसी युवक-युवती में प्रतिभा है तो उसे सरकारी नौकरी प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने वर्ष 2018-19 में रोजगार के लिए निर्धारित लक्ष्य का क्षेत्रवार ब्योरा भी दिया।
इस साल रोजगार का लक्ष्य
सहकारिता
210000 डेयरी
50000 जलागम79638 ग्राम्य विकास
8000 उद्योग स्थापना22000 कृषि
1930 दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास5000 उद्यान
160000 मत्स्य पालन750 800 ग्राम संगठन4000
दो घंटे में पूछे गए तीन हजार सवाल
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने करीब दो घंटे तक जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान लगभग तीन हजार से अधिक सवाल आए, जिनमें से अधिकांश का जवाब दिया गया। तमाम लोगों ने इस पहल को न सिर्फ सराहा, बल्कि राज्य और राज्यवासियों के हित में कई सुझाव दिए। बेरोजगारी, सड़क, शिक्षा, संचार, पेयजल आदि से जुड़े सवाल प्रमुख रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर