त्योहार तो त्योहार है ईद दीवाली हो या होली, जमकर बांटनी चाहिए खुशियां: आज़ाद अली




देहरादून। कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने होली की शुभकामनाओं के साथ देश को गजब का पैगाम दिया। उन्होंने होली के अवसर पर देश और प्रदेश की जनता के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि हम सभी को रंगों के इस पावन त्यौहार होली को मिलजुलकर मनाना चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने होली के शुभ अवसर पर कहा कि अगर हम सभी मिलजुलकर देश के हित के बारे में सोचें तो देश सोने की चिड़िया फिर से बन सकता है।

आज़ाद अली ने अपने बयान में कहा कि होली खुशियां मनाने का त्योहार है। इसे भाईचारे के साथ मनाये। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार तो त्योहार है ईद, दीवाली हो या होली। इन अवसरों पर हम सभी को जमकर खुशियां बांटनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर