दून की शिकायना पहूँची ग्रांड फिनाले

देहरादून (जसवीर मनवाल)




दून की शिकायना पहूँची ग्रांड फिनाले
इस समय रियलिटी शो 'द वाइस इन्डिया किड्स'में देहरादून की गायिका शिकायना मुखिया अपनी मीठी व शुरीली आवाज की बदौलत ग्रांड फिनाले तक पहुँच चुकी है |शिकायना मुखिया सेंट थॉमस स्कूल में छठी कक्षा  की छात्रा है शिकायना दूसरे बच्चो के लिये भी प्रेरणा का श्रोत है| शिकायना के पिता विकास मुखिया जो कि स्वयं भी एक संगीत शिक्षक है| ने कहा छोटी उम्र में बेटी की कामयाबी देख कर खुशी होती है बचपन से उसे गाने का शौक था| शिकायना मुखिया को जिताने के लिये 07097297304पर 100बार मिस कॉल और कैपिटल में 100बार SKN लिखकर 57575 पर एसएमएस करे |  
    वोटिंग  शनिवार रात्रि 9बजे है आप भी शिकायना मुखिया की कामयाबी के लिये सहयोग स्वरूप वोट कर सकते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर