पूर्व सीएम निशंक की बेटी ने संभाला सेना में पद, घायल जवानों का करेंगी इलाज


  • पूर्व सीएम निशंक की बेटी ने संभाला सेना में पद, घायल जवानों का करेंगी इलाज
  • By:जसवीर मनवाल|


देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी आज विधिवत रूप से सेना में शामिल हुई। श्रेयशी ने बतौर अफसर,आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया है। डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी।आज रुड़की के सैन्य अस्पताल में एक समारोह में निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया। इस मौके पर निशंक ने अपनी पुत्री को सेना के स्टार पहनाये। परिवार के इस गौरवपूर्ण अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने काम करने के लिए सेना को चुना । डॉ श्रेयशी निशंक रुड़की सैन्य अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी।

बेटी  को स्टार पहनाते हुए सांसद रमेश पोखरियाल 

Comments

Popular posts from this blog

पहाड की बेटी ने किया टिहरी जिले का नाम रोशन पहाड से शिक्षा के नाम पर पलायन करने वालों को राधिका उनियाल से लेनी चाहिए सीख|

बाल दिवस पर याद किये गए नेहरू