अगर आप नहीं जानते हैं इस मेले के बारे में तो जरूर जाने यहाँ

हर भांति की तरह इस वर्ष भी मनाया गया शहीद नागेन्द्र सकलानी मेला 
SNDS GIC Satyon photo capture by :Jasveer singh 

टिहरी :ज्ञात हो कि क्रांती भूमि सकलाना में  16नवम्बर 1920 को ग्राम

-पुजारगाँव सकलाना टिहरी गढवाल में जन्मे नागेन्द्र सकलानी ने टिहरी रियासत राजशाही के  लिये लडाई लडी थी और महज 28साल की उम्र में टिहरी राजशाही शासन के खिलाफ 11जनवरी 1948 को शहीद हो गए थे 1948 तब से शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी स्मिर्ती मेला मनाया जाता है  28अप्रैल को हमेशा यह मेला सत्यो सकलाना में मनाया जाता है इस बार मेला बडे धूमधाम से मनाया गया मेले में कइ स्कूली बच्चों के द्वारा सांसकृतिक कार्यकर्म भी किये गए मेले समिती के संयोजक कमलेश सकलानी ने कहा कि ये मेले में पहली बार  सांसकृतिक कार्यकर्म करने कि कोशिश थी अगली बार और बढ़िया किया जायेगा  
Add caption
SNDS GIC Satyon photo capture by :Jasveer singh

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर