बीजेपी का ये रवैया प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं : आजाद अली
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में फेल हो चुकी है, जिसे देश नकार चुका है। ये कहना है उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली का। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में जिस तरह से भाजपा नगर निकाय चुनाव को टालती नजर आ रही है, उससे कहीं न कहीं पार्टी की नाकामी उभरकर सामने आयी है।
उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव करवाने के लिए प्रेसकांफ्रेंस कर अपनी बात रखनी पड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष को समय नहीं दे रहे हैं, साथ ही बजट तक देने से कतरा रहे हैं। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिकार भाजपा चाहती क्या है ?
एक सावल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ये मन बना चुकी है कि जब उसके व्यक्तिगत हित पूरे हो जायेंगे तब वो चुनाव करवाने के बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये रवैया प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं है।
Comments