मौत से जंग लड़ते-लड़ते 40 दिन बाद जिंदगी से हार गया उत्तराखण्ड का लाल




मौत से जंग लड़ते-लड़ते 40 दिन बाद जिंदगी से हार गया उत्तराखण्ड का लाल


देहरादून (जसवीर मनवाल )। मुख्यमंत्री ने हर्रावाला, सिद्धपुरम देहरादून निवासी भारतीय सेना के जवान नायक श्री दीपक नैनवाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने जवान नायक श्री दीपक नैनवाल की शहादत को सलाम करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।
गौरतलब है कि जनपद चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक के कांचुला गांव निवासी दीपक नैनवाल का परिवार दून के हर्रावाला में रहता है। पिछले माह 10 अप्रैल 2018 की रात सेना की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुये थे। जिनका इलाज पुणे में चल रहा था। दीपक का इलाज पहले दिल्ली के सैन्य अस्पताल में किया गया। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे दीपक के शरीर से दो गोलियां बमुश्किल ऑपरेशन कर निकाली गईं, लेकिन तीसरी गोली हड्डी में फंसने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाया, जिससे दीपक की हालत बिगडती गई |

E-mail:_jassi.ukreporterind@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर