पहाड़ की टॉपर बेटी, मां ने गाय का दूध बेचकर पढ़ाया..दो साल पहले गुजर गए थे पिता

Latest News from Uttarakhand
 उत्तराखंडआजतक: बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट सामने आ चुका है। उफत्तराखंड में कई बच्चों ने वरीयता में जगह बनाई है। बेटियों ने बाजी मारी है और एक नई मिसाल कायम की है। आज हम आपको एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप गर्व करेंगे। इस बेटी का नाम है मोनिका धनाई।
 हाईस्कूल की इस बेटी की कहानी संघर्ष भरी है। उसकी मां ने गाय का दूध बेचकर उसे पढ़ाया। बेटी ने अपनी मां के संघर्ष को कभी खाली नहीं जाने दिया। श्रीनगर गढ़वाल की छात्रा मोनिका धनाई ने इस बार हाईस्कूल के नतीजों में 24वीं रैंक हासिल की है। मोनिका के पिता दो साल पहले ही गुजर गए थे। मोनिका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मोनिका जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा हैं। पिता की मौत के बाद सारी जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई थी।


मां ने भी बेटी के पढ़ाई के रास्ते में कभी भी गरीबी को आड़े आने नहीं दिया। बेटी के लिए जितना हो सकता था, मां ने किया। गाय का दूध बेचा लेकिन बेटी से कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ो। मोनिका धनाई ने भी कभी अपनी मां के संघर्ष को खाली नहीं जाने दिया। हर बार वो आगे बढ़ती रही और अपनी मां की उम्मीदों पर खरी उतरती रही। मोनिका ने दिन रात एक कर दिए। मां की इस मेहनत को आखिर एक बेटी कैसे ज़ाया होने देती। हाईस्कूल के पेपर हुए और अब रिजल्ट सबके सामने है।  उत्तराखंडआजतक की टीम मोनिका के जज्बे को सलाम करती है। ऐसी बेटियों पर उत्तराखंडही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। इसी तरह से मेहनत कीजिए और आगे बढ़ते रहिए। याद रखिए कि सफलता के रास्ते में मुश्किलें कई आती हैं, लेकिन जीत हमेशा फाइटर की ही होती है।

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर