Uttarakhand Board Result 2018: 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियां टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Home›   Campus›   Uttarakhand Board of education Result 2018: girls top 10th and 12th class

न्यूज डेस्क, , देहरादून

kajal prajapati uk board 10th topper

kajal prajapati uk board 10th topperPC: Uttarakhand AajTak 

शनिवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने उत्तराखंड टॉप किया है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में उधम सिंह नगर का जलवा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट साइंस की मैरिट में पहले दो स्थानों पर यूएस नगर के छात्र-छात्राएं हैं। 10वीं में खटीमा की राणाा प्रताप स्कूल की काजल प्रजापति ने उत्तराखंड टॉप किया है। इन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में नानकमत्ता के रोहित चंद्र जोशी ने 98 प्रतिशत के साथ दूसरा ओर ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग के जतिन पुष्पवान ने 97.80 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।  

ये हैं 12वीं के टॉपर

HBSE Result

HBSE ResultPC: Uttarakhand AajTak 

वहीं 12वीं में जसपुर की एसपीएमआईसी की दिव्यांशी राज ने 98.40 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड टॉप किया है। 12वीं में खटीमा के सचिन चंद ने 97.40 प्रतिशत के साथ दूसरा और नैनीताल के गर्वित कुमार ने 96.90 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। पीछे साल की अपेक्षा इस बार अच्छा रिजल्ट आया है।

पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट थोड़ा बेहतर

result

result

पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट थोड़ा बेहतर है। 10वी में पिछली बार 73.6 % रिजल्ट आया था। इस साल यह प्रतिशत बढ़कर 75.57 % हो गया है। वहीं 12वीं में पिछली बार 78.89% रिजल्ट था। इस बार 78.98% रिजल्ट आया है। सुबह 11 बजे बाद रिजल्ट जारी हुआ तो बोर्ड की वेबसाइट खुलने में कहीं-कहीं परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि साढ़े 11 बजे के बाद वेबसाइट खुलने लगी।  

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर