उत्तराखंड की देवांशी ने गोल्ड समेत जीते दो मेडल admin 23 hours ago उत्तराखंड , खेल , देहरादून , ब्रेकिंग न्यूज Leave a comment 12 Views देहरादून। उत्तराखंड की देवांशी राणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में दो मेडल जीतकर देश के साथ राज्य का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने जर्मनी में चल रही आइएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में कास्य और मिक्स डबल्स में सौरभ चौधरी के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता है। 21 से 29 जून तक जर्मनी में आयोजित आइएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में उत्तराखंड की देवांशी राणा भारतीय महिला जूनियर टीम से प्रतिभाग कर रही हैं। देवाशी ने टीम इवेंट में मनु भाष्कर, महिमा अग्रवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कास्य पदक जीता है। इसके बाद गुरुवार को मिक्स डबल्स में सौरभ चौधरी के साथ मिलकर उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता। पूर्व में देवांशी आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीते चुकी हैं। देवांशी मूल रूप से टिहरी जिले के थत्यूड़ ब्लॉक के थीलामाऊ गांव की निवासी है
Posts
Showing posts from June, 2018
- Get link
- X
- Other Apps
Home उत्तराखंड उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल टिहरी से भाजपा महावीर रांगड को उतार सकती है By - May 29, 2018 0 1760 Share धनोल्टी ( जसवीर मनवाल ) 2017 के उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव मे एन वक्त पर भाजपा ने पूर्व विधायक महावीर सिंहं रांगड का 14 धनोल्टी विधान सभा सीट से टिकट काटकर पूर्व राज्यमन्त्री निशाने बाज जशपाल राणा के पिता व केन्द्रीय गृह मन्त्री राजनाथ सिहं के समधी नारायण सिंह राणा को धनोल्टी सीट से प्रत्याशी बनाया था एन वक्त पर टिकट कटने के कारण पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड प्रदेश की राजनैतिक गलियारो में चर्चाओ में आ गए थे | महावीर रांगड 2003 मे उस वक्त जब प्रदेश मे नारायण दत्त तिवारी की कांग्रेस सरकार थी व प्रदेश की पहली निर्वाचित कांग्रेस सरकार मे धनोल्टी विधान सभा से भी कांग्रेस के विधायक कौलदास थे एसे वक्त पर महावीर रांगड टिहरी के जौनपुर विकास खण्ड से भाजपा के प्रत्याशी के रुप मे भाजपा से पहली बार जौनपुर विकास खण्ड मे ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीते थे | और जौनपुर मे भाजपा का खाता खुला था| राष्टीय स्वंय से
- Get link
- X
- Other Apps
Home / उत्तराखंड उतराखंड आजतक खबर इंडिया बड़ी खबर: तो इस लिए आ रहे हैं अमित शाह उत्तराखंड भाजपा सरकार और संगठन की पेशानी पर बल By:Jasveer Singh. 3 hours ag 0 274 3 minutes read बड़ी खबर: तो इसलिए आ रहे हैं अमित शाह उत्तराखंड भाजपा सरकार और संगठन की पेशानी पर बल देहरादून। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यों में संगठन के पेच कसने शुरू कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में शाह ने सभी राज्यों के संगठन की स्थिति की समीक्षा की है। इस क्रम में करीब एक दर्जन राज्यों में बदलाव का खाका तैयार किया गया है। राज्यों के दूसरे चरण के भ्रमण अभियान के तहत शाह 24 जून को देहरादून पहुंच रहे हैं। अमित शाह का यह उत्तराखंड दौरा कई मायनों में खास है। अमित शाह के 24 जून को देहरादून दौरे ने अंदरखाने सरकार से लेकर संगठन की पेशानी में बल डाले हुए हैं। भाजपा सरकार से लेकर संगठन तक सबकी नजरें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस एक दिनी दौरे पर लगी हैं। सभी नेता पिछले साल दिया गया
- Get link
- X
- Other Apps
नौकरी गैजेट्स क्राइम कुछ हट कर ऑटो पिता चलाते हैं चाय की दुकान अब बेटी उड़ाएगी लड़ाकू विमान 17 hours ago Share Post न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली (22 जून): कहते हैं कि अगर इंसान चाहे तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है या फिर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। मध्य प्रदेश के छोटे से शहर नीमच की रहने वाली एक चायवाले की बेटी ने वह कारनामा कर दिखाया है जो देश की दूसरी बेटियों के लिए एक मिसाल है। चाय बेचकर घर-परिवार को चलाने वाले पिता सुरेश गंगवाल ने बेटी आंचल का आसमान छूने के सपने को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। आंचल गंगवाल का चयन एयरफोर्स की फ्लाइंग ब्रांच में हुआ है। देशभर से करीब 6 लाख युवक-युवतियां इस परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें आंचल प्रदेश से अकेली थी जिसमें चयनित 22 लोगों में अपनी जगह बनाई। चुने गए 22 परीक्षार्थियों में 5 लड़कियां हैं। इनमें भी नीमच की आंचल मध्यप्रदेश से चयनित होने वाली एकमात्र उम्मीदवार हैं। सेना के कामों से प्रभावित आंचल लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर 30 जून को एक साल
- Get link
- X
- Other Apps
जानिए उस जगह के बारे में खास बातें, जहां 21 जून को पीएम मोदी संग योग करेंगे 50 हजार लोग न्यूज डेस्क/जसवीर सिंह , देहरादून, Updated Wed, 20 Jun 2018 06:44 AM IST 1 of 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 21 जून को देहरादून के एफआरआई में विश्व योग दिवस मनाने जा रहे हैं। उनके साथ तकरीबन 50 हजार लोग यहां योग करेंगे। तो चलिए जानते हैं इस जगह के बारे में कुछ खास बातें... हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया(एफआरआई) कौलागढ़ रोड पर स्थित है। एफआरआई अपनी शानदार इमारत के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जाना जाता है। इसकी स्थापना 1906 में इंपीरियल फोरेस्ट इंस्टीट्यूट के रूप में की गई थी। यह इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट रिसर्च एंड एजूकेशन के अंतर्गत एक प्रमुख संस्थान है। इसकी शैली ग्रीक-रोमन वास्तुकला है। इसके मुख्य भवन को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया जा चुका है। 1 of 6 यह इमारत ब्रिटिश काल में बनी थी। इसी कैंपस में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी भी है। जहां से हर साल फॉरेस्ट सर्विस के लिए कई ऑफिसर्स ट्रेनि