गांव की सफाई से स्वछ होगा भारत-डॉ सोनी
टिहरी:राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य बी आर शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया और देश में चल रहे "स्वच्छता ही सेवा" हैं अभियान के तहत विशाल स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर से मरोड़ा पुल बाजार तक रैली के माध्यम से जन जन को सफाई के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के साथ सफाई की गई। visit site: www.winnertimes.in एनएसएस प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि सफाई का जिम्मा हमें घर घर व गांव से लेनी होगी गांव स्वच्छ होगा तो जनपद स्वच्छ होगा, जनपद की स्वच्छता प्रदेश को स्वच्छ बनायेगा और प्रदेश की स्वच्छता देश को स्वच्छ व सुंदर बनाएगी जिसके लिए लगातार हमारा प्रयास रहता हैं तथा गांव के विद्यालयो के छात्र छात्राओं व एनएसएस स्वयंसेवियों के माध्यम से जन जन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते रहते हैं गांव की सफाई से ही स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त होगा भारत देश। प्रधाना