हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारियों के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी सोनिका ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ।



कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़
दूरभाष नम्बर-01376-232231
प्रेस नोट 



मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चन्द्र गौड़ ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट के परीक्षा के लिए कुल 148 परीक्षा केन्द्र बनाये गये। जिनमें से 147 मिश्रित (हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट दोनों के लिए) परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जबकि एक परीक्षा केन्द्र केवल हाईस्कूल परीक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों में राइका गल्याखेत प्रतापनगर एवं राइका धनोल्टी जौनपुर नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। श्री गौड़ ने बताया कि जनपद में 4 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील एंव 15 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रुप में चिह्नित किये गये हैं। 
श्री गौड़ ने बताया कि वर्ष 2019 में जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में 13329 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 12784 परीक्षार्थी संस्थागत तथा 545 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की संस्थागत एवं व्यक्तिगत दोनों प्रकार की परीक्षाओं में 6923 बालक एवं 6406 बालिकायें शामिल होंगी। जबकि इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 10460 परीक्षार्थी शामिल होंगेे। जिनमें से 9777 परीक्षार्थी संस्थागत एवं 683 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षा देंगे। इण्टर मीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिग दोनो प्रकार की परीक्षाओं में 4962 बालक एवं 5498 बालिकायें शामिल होंगी।  
बैठक में उप जिलाधिकारी चतर सिंह चैहान व मुक्ता मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल, प्रधानाचार्य जीआईसी चम्बा से बलवंत रावत व राईका देवलधार से ज्योति सिंह कठैत, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रसाशानिक अधिकारी आनन्द मोहन भटट् व प्रशासनिक अधिकारी भगवान सिंह आदि उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर