शिक्षक दिवस 2018: बीहड़ में बच्चों का भविष्य चमकाने के लिए डीएम साहब की पत्नी ने छोड़ा ऐशो-आराम

न्यूज डेस्क, जसवीर मनवाल , देहरादून Updated Wed, 05 Sep 2018 04:42 PM IST
usha ghildiyal
usha ghildiyal
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल की पत्नी ऊषा घिल्डियाल अपने आप में एक मिसाल हैं। बालिका इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में वह कक्षा 9 व 10 की छात्राओं को पढ़ा रही हैं।
usha ghildiyal - फोटो : 
इससे पहले वह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के साथ ही गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों को राजीव गांधी व जवाहर नवोदय सहित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा चुकी हैं।
 

Pantnagar University
Pantnagar University
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि पंतनगर से प्लांट पैथोलॉजी में डाक्टरेट उपाधी धारक व सीनियर वैज्ञानिक रही उनकी पत्नी उषा घिल्डियाल अपने ज्ञान को स्कूलों में बच्चों के साथ साझा कर उसे नया रूप दे रही हैं।
 

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

टिहरी को MISS करेंगी श्रद्धा कपूर, शाहिद ने भी कहा वंडरफुल रही मुलाकात