शनिवार को उत्तराखंड के चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। रिद्धिम अग्रवाल को हरिद्वार एसएसपी के पद पर तैनाती दी गई है। बरिंदरजीत सिंह एसएसपी एसटीएफ बनाए गए हैं।

विशेष

  1. 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
  2.  सदानंद दाते को राज्य सरकार ने किया रिलीव
  3. कृष्ण कुमार वीके को उधमसिहनगर का जिम्मा
  4.  रिद्धिम अग्रवाल को एसएसपी हरिद्वार की कमान
वहीं उधमसिंहनगर के एसएसपी सदानंद दाते को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।   अब सदानंद दाते जल्द ही सीबीआई में अपनी सेवाएं देंगे।  प्रदेश के इस होनहार अधिकारी को पहले भी कई बार केंद्र से बुलावा आ चुका है, लेकिन एन एच 74 जैसे बड़े घोटाले का नेतृत्व कर रहे दाते को राज्य सरकार ने मामले की जांच पूरी होने तक रोकने की बात कही थी। उत्तराखंड में कई बड़े घोटालों को उजागर करने वाले आईपीएस अधिकारी को राज्य सरकार ने केंद्र के लिए रिलीव कर दिया है। उनको रिलीव किये जाने के बाद कृष्ण कुमार वीके को उधमसिंहनगर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। सदानंद दाते उत्तराखंड में इस साल के सबसे बड़े एनएच 74 घोटाले की जांच कर लगभग 20 अधिकारियों  को जेल में पहुंचा चुके हैं, जिसमें कई पीसीएस अधिकारी भी शामिल हैं। एनएच-74 मामले की एसआईटी इंचार्ज रहे सदानंद दाते के रिलीव होने के बाद एनएच-74 घोटाले की जांच प्रभावित हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर