देवभूमि की बेटियों को सलाम, यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने जीता गोल्ड मेडल
उत्तराखंड के लिए बेहतरीन खबर है। यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। By:Jasveer Manwal 14 JAN 2019 570 ये देवभूमि की बेटियां हैं, जो अपनी धरती का नाम रोशन कर रही हैं। खेलों में, फिल्मों, पढ़ाई में, कला में ...हर क्षेत्र में ये बेटियां अपना हुनर दिखा रही हैं। हर बार वो आगे बढ़ रही हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी हैं देवांशी राणा। उत्तराखंड के गोल्डन ब्वॉय यानी जसपाल राणा की लाडली ने एक और कारनामा कर दिखाया है। देवांशी राणा ने यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-21 बालिका वर्ग की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में देवांशी ने हरियाणा की अंजली चौधरी को शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड पर निशाना लगा दिया। देवांशी ने इस कॉम्पिटीशन में 24 प्वॉइंट हासिल किए। हालांकि अंजली चौधरी और देवांशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंजली चौधरी ने 23 अंक हासिल किए थे। आपको बता दें कि इससे पहले पहाड़ की बेटी अंकिता ध्यानी ने यूथ ओलंपिक में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। उनके बारे में भी जानिए। पहाड़ की बेटी अंकिता