सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने किया सौंगबांध का स्थलीय निरीक्षण
रिपोर्टर : विरेन्द्र वर्मा
9 FEB
टिहरी / कैम्पटी प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद के धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत सौंधना गाँव में प्रस्तावित सौंगबांध पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि या पेयजल योजना प्रदेश के देहरादून शहर के लोगों को पेयजल उपलब्ध करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है इस अवसर पर सूबे के सीएम रावत ने कहा कि जीवन की पहली जरूरत पेयजल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही आबादी को देखते सौंगबांध पेयजल योजना की कल्पना मेरे द्वारा सन्न 1993 में की गई थी। साथ ही पेयजल योजना को इस आशय से बनाया जा रहा है कि अगले 100 वर्षों तक लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। साथ ही सौंगबांध परियोजना से रिस्पना नदी में भी 12 महीने पानी रहेगा। साथ ही इस बांध को इस ढंग से बनाया जाएगा कि लोग इसे देखने आयेगें। इसके साथ-साथ बांध क्षेत्र में 20,25 पन चक्कियों का कलस्टर भी बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले लोगों को पनचक्की के आटे की रोटी का स्वाद चखने को मिल सके। श्री रावत ने कहा कि सौंगबांध का निर्माण 350 दिन में पूरा हो जाए ऐसी मंशा है I साथ ही बांध निर्माण के दौरान लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री रावत ने प्रमुख सचिव सिचाई एवं प्रमुख सचिव वित्त को निर्देश दिया है कि सौंगबांध परियोजना के प्रभावित परिवारों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। वहीं इस अवसर पर प्रमुख अभियंता सिंचाई एके दिनकर द्वारा सौंगबांध परियोजना की तैयारी को लेकर चल रहे टेस्टिंग कार्य और सर्वे के कार्यों की जानकारी दी गई इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार, प्रमुख सचिव सिचाई भूपेंद्र कौर, ओखल प्रमुख सचिव अमित नेगी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सोनिका, जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन के साथ साथ अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
Comments