India vs New Zealand: कप्तान रोहित शर्मा ने 'ये' बताई न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार की वजह
- Get link
- X
- Other Apps
Feb 06, 2019 By:Jasveer Manwal 7 तस्वीरें
- Share
- Share
- Share
- Share
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ सीफर्ट की आतिशी बल्लेबाज़ी और उसके बाद सोढ़ी और सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी से मेज़बान टीम ने भारत को टी20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार दे दी है.
तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले टी20 में भारत 85 रनों से हार गया जो कि रनों के लिहाज़ से टी20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार है.
इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपना टी20 में सर्वोच्च स्कोर 215 रन बनाया.
इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम इतनी बुरी तरह बिखर गई कि वो लक्ष्य के आसपास भी नज़र नहीं आई. पूरी भारतीय टीम 20 ओवरों में महज़ 139 रन ही बना सकी.
इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ''ये मुश्किल मैच था, हमने तीनों विभागों में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. हम जानते थे कि छोटा मैदान होने के बावजूद यहां पर 220 रनों का लक्ष्य आसान नहीं रहने वाले. हमने साझेदारियां नहीं बनाई जिसकी वजह से ये मुश्किल हो गया.''
इसके साथ ही रोहित ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने टॉस जीतकर इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना चुना. उन्होंने कहा कि हम लक्ष्य का अच्छे से पीछा करते हैं. इसलिए हम ऑल-राउंडर्स समेत 8 बल्लेबाज़ों के साथ खेले. हमें सिर्फ एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी जो कि हम नहीं कर सके.''
न्यूज़ीलैंड के लिए पहले सैंटनर-सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए. जबकि फर्ग्यूसन और साउदी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले किवी टीम के लिए टिम सीफर्ट ने 43 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली. कोलिन मनुरो ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन ने भी 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली.
Comments