राइका० मरोड़ा में पेड़ लगाकर मनाया गया सुमन दिवस



(जसवीर मनवाल)टिहरी: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में श्रीदेव सुमन दिवस को धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने विद्यालय से मरोड़ा पुल तक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे विद्यालय परिसर, सड़क किनारों की सफाई की गई तथा स्वच्छता व पौधारोपण के लिए जन जन को जागरूक व प्रेरित किया गया और विद्यालय परिसर में शिक्षकों व छात्रों द्वारा पौधों का रोपण भी किया गया जिसमें फल व छायादार, चारापत्ती के 20 पौधों का रोपण किया।
    एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जीवन बहुमूल्य हैं इसकी हिफाजत तभी हो सकती है जब हम स्वस्थ रहेंगे, इसके लिए हमे अपने आसपास स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना होगा तभी हमारे जीवन के साथ आनेवली पीढ़ी का जीवन स्वस्थ होगा।
     प्रधानाचार्य बीआर शर्मा ने श्रीदेव सुमन की जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और कहा सुमन के त्याग व बलिदान से हम राजशाही से आजाद हुए।
   कार्यक्रम में एससी बडोनी, आईडी वशिष्ठ, देवेंद्र पुंडीर, पहल सिंह, जीसी कोठियाल, नवीन भारती, कुलदीप चौधरी, राजेंद्र रावत, ऋषिवाला चौधरी, तेजी महर, शशी ड्यूडी, रघुवीर पुंडीर, मनोज सकलानी, सुरजा, पायल, पूजा, हिमांशी, महेश, नारायण,यशपाल व एनएसएस स्वयंसेवी सम्मलित थे।
Add caption

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर