उत्तरकाशी: पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा… हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को आई हल्की चोटें

August 23, 2019 | Jasveer Manwal

Twitterउत्तरकाशी से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है यहां पर नगवाड़ा में आपदा राहत ड्यूटी के दौरान एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी ये हेलीकॉप्टर आपदा राहत सामाग्री लेकर चिवा के लिए निकला था. जिसमें पायलट और को पायलट फिलहाल सुरक्षित हैं.
इस हेलीकॉप्टर ने लगवाड़ा में नदी के किनारे सुरक्षित लैंडिग की है. यानी कि पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है. जानकार है कि हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं.
(ब्रेकिंग न्यूज़/डेस्क )

Comments

Popular posts from this blog

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर