बड़ी खबर: उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन की मौत August 21, 2019 | Jasveer Manwal Facebook Twitter WhatsApp Share उत्तरकाशी: बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। इस हेलिकॉप्टर से बुधवार को राहत सामग्री ले जाई जा रही थी, तभी वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि राहत और बचाव में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। तीनों लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को देखते हुए मौके पर आईटीबीपी के जवान पहुंच गए हैं। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह हेरिटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर था। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुःख जताया है।
Popular posts from this blog
रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर
(By :जसवीर मनवाल/देहरादून):- रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर बागेश्वर: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है. इस टीम में बागेश्वर का युवा खिलाड़ी दीपक धपोला भी नजर आयेगा. युवा खिलाड़ी दीपक का रणजी टीम में चयन होने पर नगर वासियों और खेल प्रेमियों ने एसबीआई तिराहे पर जोरदार आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई बॉंटी गई | दीपक धपोला उत्तराखंड रणजी टीम के साथ गुजरात रवाना हो गए हैं. दीपक 19 सितंबर को बिहार के खिलाफ मुकाबले में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. दीपक की मां नीमा धपोला ने इसे पूरे जिले के लिए खुशी की बात बताई. उन्होंने कहा कि दीपक पूरे बागेश्वर का बेटा है. एक दिन दीपक टीम इंडिया के लिए खेलकर जिले का नाम देश-विदेश में भी रोशन करेगा. इस टीम में देहरादून के चार खिलाड़ी, नैनीताल से दो, उधम सिंह नगर से दो, पौड़ी से दो और हल्द्वानी और बागेश्वर से एक-एक खिलाड़ी चुना गया है. अठारह साल के इंतजार के बाद अब आखिरकार उत्तराखंड की टीम भी रणजी खेलेगी. Jasvee
अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर
अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर Home » स्पोर्ट्स/क्रिकेट » देवभूमि ने पहली बार में जीता वर्ल्ड क्रिकेट का दिल, दून स्टेडियम में अब एक और सीरीज 08 Jun 2018 41474 Views (Dehradun) By-:JasveerSingh अफगानिस्तान और बांग्लादेश की तीन टी-20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद अब देहरादून के क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है। अब अगस्त में न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ सकते हैं। अफगानिस्तान-बांग्लादेश का अंतिम टी-20 मैच देखने पहुंचे खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्टेडियम को बीसीसीआई से मान्यता मिल जाएगी। उधर, आईपीएल मुकाबलों की संभावनाओं के मद्देनजर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी अंतिम मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की श्रृंखला को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के ट्रायल के तौर पर भी लिया गया था। इसके जरिए मैदान की व्यवस्थाओं और अन्य सुविधाओं का मूल्यांकन
Comments