देवभूमि के आर्यन जुयाल का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हुआ सलेक्शन , धोनी की राह पर… पढ़ें पूरी खबर
Aryan Juyal selected in ODI series against BangladeshAryan juyal भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अंडर-23 के पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में देवभूमि उत्तराखंड के आर्यन जुयाल भी खेलते नजर आएंगे। BCCI ने मंगलावर को पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।जुयाल का जन्म एक डॉक्टर परिवार में हुआ था। जब वह तीसरी कक्षा में थे, तब उन्हें उनके गृहनगर, हल्द्वानी, उत्तराखंड में स्कूल टीम में चुना गया था। उत्तराखंड के देहरादून में एक टूर्नामेंट खेलते हुए, जुयाल की प्रतिभा को रवींद्र नेगी, अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के कोच ने पहचाना और नेगी के प्रस्ताव पर, जूनियर जुयाल के पिता, डॉ. संजय जुयाल ने उन्हें इस अकादमी में दाखिला दिलवा दिया। प्रारंभिक अवधि के दौरान सेटल होने के बाद, 11 वर्षीय जुयाल आवासीय क्रिकेट अकादमी में बस गए, जिसने देहरादून में बसे कई बोर्डिंग स्कूलों की तरह, अपनी कच्ची प्रतिभा को तैयार उत्पाद में बदल दिया।जुयाल ने उत्तर प्रदेश अंडर -14 और अंडर -16 टीमों में नियमित रूप से खेलना शुरू कर दिया।आपको बता दें, टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज को भी जगह दी गई है। वहीं, आर्यन जुयाल को बतौर विकेट कीपर-बैट्समैन टीम में शामिल किया गया है।घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें बीसीसीआई ने टीम में जगह दी है। वहीं, आर्यन जुयाल के कोच रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच मैचों की सीरीज, 19 से 27 सितंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में होगी। juyal ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था अच्छा प्रदर्शनजुयाल ने उत्तर प्रदेश अंडर -14 और अंडर -16 टीमों में नियमित रूप से खेलना शुरू कर दिया।आपको बता दें, टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज को भी जगह दी गई है। वहीं, आर्यन जुयाल को बतौर विकेट कीपर-बैट्समैन टीम में शामिल किया गया है।घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें बीसीसीआई ने टीम में जगह दी है। वहीं, आर्यन जुयाल के कोच रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच मैचों की सीरीज, 19 से 27 सितंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में होगी।Aryan juyal ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था अच्छा प्रदर्शन
आर्यन जुयाल ने रणजी व अंडर-19 वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। आर्यन, रणजी ट्रॉफी में यूपी की तरफ से खेलते हैं। आपको बता दें कि आर्यन हल्द्वानी के रहने वाले हैं और उन्होंने देहरादून में ही क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं।
अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर Home » स्पोर्ट्स/क्रिकेट » देवभूमि ने पहली बार में जीता वर्ल्ड क्रिकेट का दिल, दून स्टेडियम में अब एक और सीरीज 08 Jun 2018 41474 Views (Dehradun) By-:JasveerSingh अफगानिस्तान और बांग्लादेश की तीन टी-20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद अब देहरादून के क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है। अब अगस्त में न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ सकते हैं। अफगानिस्तान-बांग्लादेश का अंतिम टी-20 मैच देखने पहुंचे खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्टेडियम को बीसीसीआई से मान्यता मिल जाएगी। उधर, आईपीएल मुकाबलों की संभावनाओं के मद्देनजर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी अंतिम मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की श्रृंखला को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के ट्रायल के तौर पर भी लिया गया था। इसके जरिए मैदान की व्यवस्थाओं और अन्य सुव...
उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपनल कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह 1590 रुo बढ़ाने के निर्देश दिए हैं उपनल कर्मचारियों को 1 अप्रैल से बड़े हुए वेतन का सीधा लाभ मिलेगा उपनल कर्मियों के वेतन में 1590 रुपये बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है। कर्मचारियों को अब वेतन में प्रतिमाह 1590 रुपये बढ़कर मिलेंगे। उपनल के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने अप्रैल में उपनलकर्मियों के वेतन में 1590 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण आनंदवर्द्धन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी उनके खाते में आने वाले वेतन पर की गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को Eपीएफ व अन्य लाभ के रूप में भी प्रतिमाह करीब 400 रुपये का फायदा होगा। इससे प्रतिमाह उन्हें कुल 1990 रुपये का फायदा होगा।
(By :जसवीर मनवाल/देहरादून):- रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर बागेश्वर: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है. इस टीम में बागेश्वर का युवा खिलाड़ी दीपक धपोला भी नजर आयेगा. युवा खिलाड़ी दीपक का रणजी टीम में चयन होने पर नगर वासियों और खेल प्रेमियों ने एसबीआई तिराहे पर जोरदार आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई बॉंटी गई | दीपक धपोला उत्तराखंड रणजी टीम के साथ गुजरात रवाना हो गए हैं. दीपक 19 सितंबर को बिहार के खिलाफ मुकाबले में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. दीपक की मां नीमा धपोला ने इसे पूरे जिले के लिए खुशी की बात बताई. उन्होंने कहा कि दीपक पूरे बागेश्वर का बेटा है. एक दिन दीपक टीम इंडिया के लिए खेलकर जिले का नाम देश-विदेश में भी रोशन करेगा. इस टीम में देहरादून के चार खिलाड़ी, नैनीताल से दो, उधम सिंह नगर से दो, पौड़ी से दो और हल्द्वानी और बागेश्वर से एक-एक खिलाड़ी चुना गया है. अठारह साल के इंतजार के बाद अब आखिरकार उत्तराखंड की टीम भी रणजी खेलेगी. ...
Comments