देवभूमि के आर्यन जुयाल का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हुआ सलेक्शन , धोनी की राह पर… पढ़ें पूरी खबर
Aryan Juyal selected in ODI series against BangladeshAryan juyal भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अंडर-23 के पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में देवभूमि उत्तराखंड के आर्यन जुयाल भी खेलते नजर आएंगे। BCCI ने मंगलावर को पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।जुयाल का जन्म एक डॉक्टर परिवार में हुआ था। जब वह तीसरी कक्षा में थे, तब उन्हें उनके गृहनगर, हल्द्वानी, उत्तराखंड में स्कूल टीम में चुना गया था। उत्तराखंड के देहरादून में एक टूर्नामेंट खेलते हुए, जुयाल की प्रतिभा को रवींद्र नेगी, अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के कोच ने पहचाना और नेगी के प्रस्ताव पर, जूनियर जुयाल के पिता, डॉ. संजय जुयाल ने उन्हें इस अकादमी में दाखिला दिलवा दिया। प्रारंभिक अवधि के दौरान सेटल होने के बाद, 11 वर्षीय जुयाल आवासीय क्रिकेट अकादमी में बस गए, जिसने देहरादून में बसे कई बोर्डिंग स्कूलों की तरह, अपनी कच्ची प्रतिभा को तैयार उत्पाद में बदल दिया।जुयाल ने उत्तर प्रदेश अंडर -14 और अंडर -16 टीमों में नियमित रूप से खेलना शुरू कर दिया।आपको बता दें, टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज को भी जगह दी गई है। वहीं, आर्यन जुयाल को बतौर विकेट कीपर-बैट्समैन टीम में शामिल किया गया है।घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें बीसीसीआई ने टीम में जगह दी है। वहीं, आर्यन जुयाल के कोच रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच मैचों की सीरीज, 19 से 27 सितंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में होगी। juyal ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था अच्छा प्रदर्शनजुयाल ने उत्तर प्रदेश अंडर -14 और अंडर -16 टीमों में नियमित रूप से खेलना शुरू कर दिया।आपको बता दें, टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज को भी जगह दी गई है। वहीं, आर्यन जुयाल को बतौर विकेट कीपर-बैट्समैन टीम में शामिल किया गया है।घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें बीसीसीआई ने टीम में जगह दी है। वहीं, आर्यन जुयाल के कोच रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच मैचों की सीरीज, 19 से 27 सितंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में होगी।Aryan juyal ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था अच्छा प्रदर्शन
आर्यन जुयाल ने रणजी व अंडर-19 वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। आर्यन, रणजी ट्रॉफी में यूपी की तरफ से खेलते हैं। आपको बता दें कि आर्यन हल्द्वानी के रहने वाले हैं और उन्होंने देहरादून में ही क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं।
Radhika Uniyal PC by: / JasveerSingh पहाड की बेटी ने किया टिहरी जिले का नाम रोशन पहाड से शिक्षा के नाम पर पलायन करने वालों को बडा सबक Home / उत्तराखंड उतराखंड आजतक / पहाड की बेटी राधिका ने किया टिहरी जिले का नाम रोशन पहाड से शिक्षा के नाम पर पलायन करने वालों को राधिका उनियाल से लेनी चाहिए सीख| खबर इंडिया टिहरी/ By:Jasveer Singh. टिहरी जिले की राधिका उनियाल ने अभी हाल ही में वर्ष 2018 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जौनपुर ब्लॉक स्तर में प्रथम स्थान हासिल किया ब्लॉक स्तर में प्रथम आने पर राधिका उनियाल को Inspire Award Scholarship उनके अच्छे प्रदर्शन के लिये दे दिया गया है |Inspire award scholarship के तहत राधिका को आगे की पढ़ाई के लिए हर साल 80000 रू०की राशि मिलेगी | आपको बता दे की ये scholarship उत्तराखण्ड बोर्ड कुल 1% टॉपरो को देती है राधिका उनियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो को दिया है राधिका ने शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी ...
Wrestling at the 2020 Summer Olympics – Qualificati This article details the qualifying phase for wrestling at the 2020 Summer Olympics . The competition at these Games will comprise a total of 288 athletes coming from the different nations; each has b Two places reserved for the host nation Japan will be awarded at the Asian Continental Qualification Tournament, in case that Japan has not earned qualification spots at juncture. Each NOC can only send one wrestler per weight class and cannot participate in further pre-Olympic tournaments after qualifying in its respective division. [1] Summary Edit NOC Men's freestyle Men's Greco-Roman Women's freestyle Total 57 65 74 86 97 125 60 67 77 87 97 130 50 53 57 62 68 76 Argentina X 1 Armenia X X 2 Azerbaijan X X 2 Belarus X X 2 Brazil X X X 3 Bulgaria X 1 Canada X X X X 4 Chile X 1 China X X X X X 5 Colombia X X X 3 Cuba X X X X X X ...
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने बाल दिवस के अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का स्मरण किया। इस अवसर पर आजाद अली ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुँचकर जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने कहा कि हम सभी को जवाहरलाल नेहरु के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरु जी का जीवन बेेहद सादगी भरा था। सत्य की राह पर चलकर, देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाना उनके जीवन का उद्देश्य था। आजाद अली ने कहा कि नेहरू जी एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे। उनके महान कार्यों के लिए उन्हें युगो-युगो तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर आजाद अली ने पुरानी जेल स्थित नेहरू वार्ड पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित की गई प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments