देवभूमि का ‘रैबार’..अजीत डोभाल, बिपिन रावत समेत कई दिग्गज आएंगे, CM योगी को भी न्योता

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर टिहरी में ‘रैबार’ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, आप भी चले आइए....
Indian famous personalities will attend raibar seminar near tehri lake - tehri lake, raibar seminar, new tehri, Uttarakhand, वी. षणमुगम, टिहरी झील, रैबार सम्मेलन, राज्य स्थापना दिवस, उत्तराखंड, uttarakhand, uttarakhand news, latest news from uttarakhand
खूबसूरत टिहरी झील जल्द ही एक शानदार आयोजन की गवाह बनेगी। टिहरी झील के किनारे रैबार-2 आवा आपुण घौर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम कोटी कॉलोनी में होगा, जो कि टिहरी झील के किनारे स्थित है। प्रदेश सरकार कार्यक्रम के जरिए टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल की पहचान दिलाने में जुटी है। 3 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में देश की महान हस्तियां शिरकत करेंगी। टिहरी में पर्यटन से विकास कैसे होगा, रोजगार के अवसर कैसे बढ़ेंगे, इस पर चर्चा होगी। प्रदेश में ये अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा, जबकि देश की मशहूर हस्तियां एक मंच पर अपने विचार रखेंगी। रैबार-2 में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हस्तियां जुटेंगी। सम्मेलन में उत्तराखंड के विकास पर चर्चा होगी। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोटी कॉलोनी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आगे जानिए यहां कौन कौन दिग्गज आएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के T20 मुकाबले के बाद देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर