पहाड़ में ऐसे IAS भी हैं, DM आशीष की मेहनत से कोरोना मुक्त रहा पूरा जिला..हर जगह तारीफ
कोरोना रोकथाम के लिए उत्तरकाशी में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। डीएम डॉ. आशीष चौहान (IAS Ashish Chauhan) की कोशिशों की बदौलत जिले में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। शासन ने भी उत्तरकाशी जिले की तारीफ की है...उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी
JASVER MANWAL ,, 11746
उत्तराखंड में कोरोना से बचाव के लिए बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। इस अभियान का असर धरातल पर दिख भी रहा है। उत्तराखंड में सात जिले ऐसे हैं, जहां अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं मिला। यहां के 9 जिले कोरोना फ्री जिलों की कैटेगरी में शामिल हैं। कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने वाला ऐसा ही एक जिला है उत्तरकाशी। यहां प्रशासन ने हर स्तर पर बेहद शानदार काम किया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान (IAS Ashish Chauhan) की कोशिशों की बदौलत ये जिला क्वारेंटाइन, सैंपलिंग, आधारभूत ढांचा, ऑनलाइन रिपोर्टिंग सुविधा जैसे सभी पैमानों पर अव्वल रहा। शासन ने उत्तरकाशी जिले को 50 में से 49 नंबर दिए। क्यूआरटी, बीआरटी जैसी कैटेगरी में जिले ने शानदार काम किया है। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर हम विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। जिले में अब तक 5600 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। 4452 लोग ऐसे हैं जिन्होंने होम क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है।
Comments