Posts

गांव की सफाई से स्वछ होगा भारत-डॉ सोनी

Image
 टिहरी:राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य बी आर शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया और देश में चल रहे "स्वच्छता ही सेवा" हैं अभियान के तहत विशाल स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर से मरोड़ा पुल बाजार तक रैली के माध्यम से जन जन को सफाई के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के साथ  सफाई की गई।  visit site: www.winnertimes.in     एनएसएस प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि सफाई का जिम्मा हमें घर घर व गांव से लेनी होगी गांव स्वच्छ होगा तो जनपद स्वच्छ होगा, जनपद की स्वच्छता प्रदेश को स्वच्छ बनायेगा और प्रदेश की स्वच्छता देश को स्वच्छ व सुंदर बनाएगी जिसके लिए लगातार हमारा प्रयास रहता हैं तथा गांव के विद्यालयो के छात्र छात्राओं व एनएसएस स्वयंसेवियों के माध्यम से जन जन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते रहते हैं गांव की सफाई  से ही स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त होगा भारत देश।     प्रधाना
Image
दिल जीत ले गई यह खूबसूरत पाकिस्तानी फैन, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल स्पोर्ट्स डेस्क, जसवीर मनवाल,   Updated Thu, 20 Sep 2018 02:05 PM IST       टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही हाईवोल्टेज रहा है। मैदान के भीतर जहां खिलाड़ी आपस में भिड़ते हैं तो स्टेडियम में मौजूद फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। ऐसी ही एक पाकिस्तानी फैन मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मैच भले ही पाकिस्तानी टीम हार चुकी हो पर इस महिला फैन ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया। मैदान पर जहां रोहित-शिखर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे उसी दौरान कैमरामैन का फोकस बार-बार इस पाकिस्तानी हसीना पर टिक जाता। विज्ञापन 'दिल नहीं हम तो गुर्दा, किडनी सब हार बैठे' तब से लेकर अबतक इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। पाकिस्तानी तो पाकिस्तानी हिंदुस्तानी भी फैन के हुस्न की दीवाने बन गए। भारतीय फैन्स ने तो बीसीसीआई से यह तक अपील कर डाली कि पाकिस्तान के साथ इसी तरह और मैच होते रहे। एक फैन ने लिखा-

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

Image
(By :जसवीर मनवाल/देहरादून):- रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर  रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर बागेश्वर: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है. इस टीम में बागेश्वर का युवा खिलाड़ी दीपक धपोला भी नजर आयेगा. युवा खिलाड़ी दीपक का रणजी टीम में चयन होने पर नगर वासियों और खेल प्रेमियों ने एसबीआई तिराहे पर जोरदार आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई बॉंटी गई |  दीपक धपोला उत्तराखंड रणजी टीम के साथ गुजरात रवाना हो गए हैं. दीपक 19 सितंबर को बिहार के खिलाफ मुकाबले में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. दीपक की मां नीमा धपोला ने इसे पूरे जिले के लिए खुशी की बात बताई. उन्होंने कहा कि दीपक पूरे बागेश्वर का बेटा है. एक दिन दीपक टीम इंडिया के लिए खेलकर जिले का नाम देश-विदेश में भी रोशन करेगा. इस टीम में देहरादून के चार खिलाड़ी, नैनीताल से दो, उधम सिंह नगर से दो, पौड़ी से दो और हल्द्वानी और बागेश्वर से एक-एक खिलाड़ी चुना गया है. अठारह साल के इंतजार के बाद अब आखिरकार उत्तराखंड की टीम भी रणजी खेलेगी. Jasvee

हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारियों के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी सोनिका ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ।

Image
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर-01376-232231 प्रेस नोट  नई टिहरी 14 सितम्बर 2018- By:Jasveer Manwal :-हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारियों के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी सोनिका ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक ली।  जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाय। उन्होने  निर्देश दिये कि हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की  परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय तथा छात्रों के बैठने आदि की व्यवस्था दुरुस्थ रखी जाय। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष सर्तकता बरती जाय।  मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चन्द्र गौड़ ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट के परीक्षा के लिए कुल 148 परीक्षा केन्द्र बनाये गये। जिनमें से 147 मिश्रित (हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट दोनों के लिए) परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जबकि एक परीक्षा केन्द्र केवल हाईस्कूल परीक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों
Image
 Home / उत्तराखंड उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी   Jasveer Manwal  0  1,282    1 minute read उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी त्रिवेन्द्र सरकार लेने जा रही है यह बड़ा फैसला हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया शिक्षा निदेशालय देहरादून।  उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों को त्रिवेन्द्र सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद अतिथि शिक्षकों की हो जायेगी बल्ले-बल्ले। यह खुशखबरी राज्य के सरकारी विधालयों में पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए है। त्रिवेन्द्र सरकार अतिथि शिक्षकों को कुल 30 अंकों तक वेटेज देने पर विचार कर रही है। अगर सरकार ने यह फैसला ले लिया तो कई सालों से शिक्षण का अनुभव रखने वाले ये अतिथि शिक्षक वेटेज के बूते नए अभ्यर्थियों के साथ नियुक्ति की दौड़ में आगे नजर आ सकते हैं। लेकिन अतिथि शिक्षकों को नए अभ्यर्थियों के साथ नियुक्ति के लिए ऑनलाइन मुकाबला करना होगा। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से उक्त संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अब शासन को इस पर निर्
Image
शिक्षक दिवस 2018: बीहड़ में बच्चों का भविष्य चमकाने के लिए डीएम साहब की पत्नी ने छोड़ा ऐशो-आराम न्यूज डेस्क, जसवीर मनवाल , देहरादून  Updated Wed, 05 Sep 2018 04:42 PM IST       usha ghildiyal उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल की पत्नी ऊषा घिल्डियाल अपने आप में एक मिसाल हैं। बालिका इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में वह कक्षा 9 व 10 की छात्राओं को पढ़ा रही हैं। usha ghildiyal   - फोटो :  इससे पहले वह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के साथ ही गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों को राजीव गांधी व जवाहर नवोदय सहित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा चुकी हैं।   Pantnagar University गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि पंतनगर से प्लांट पैथोलॉजी में डाक्टरेट उपाधी धारक व सीनियर वैज्ञानिक रही उनकी पत्नी उषा घिल्डियाल अपने ज्ञान को स्कूलों में बच्चों के साथ साझा कर उसे नया रूप दे रही हैं।  

120605 सरकारी नौकरियां सितंबर 2018 में: 10वीं, 12वीं और स्नातक युवाओं के लिए मौका

Image
Home   |  जॉब | अधिसूचना Jassi 120605 सरकारी नौकरियां सितंबर 2018 में: 10वीं, 12वीं और स्नातक युवाओं के लिए मौका        By:Jasveer Manwal.     SEP 3, 2018 07:54 IST देश भर में वर्तमान में विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा ढेरों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं उनको आज हम इस आर्टिकल में 1 लाख से भी अधिक सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहें हैं. रेलवे, राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस विभाग, एयर फोर्स, डाक विभाग जैसे अन्य कई सरकारी संगठनों ने 100000+ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी नोटिफिकेशन के साथ ऑफिशियल अधिसूचना भी है जिससे आप सभी जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त कर सकते हैं. जहाँ तक इन पदों हेतु आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता की बात है तो 10वीं से लेकर स्नातक उम्मीदवारों के लिए पदों की भरमार है. बस जरुरत है अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुरूप पदों के लिए नियत समय में आवेदन कर परीक्षा की तैयारी में जुड़ जाने की. आपको सबसे पहले हम सभी अधिसूचन